27 अगस्त को दीपनगर थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन टोल प्विलाजा के समीप लूट की घटना को दिया था अंजाम
Biharsharif, Avinash pandey : क्राइम कंट्रोल में बाधक बन रहे तीन सड़क लुटेरों को दीपनगर थाने की पुलिस ने एक विशेष अभियान के दौरान गिरफ्तार कर लिया। 27 अगस्त को दीपनगर थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन टोल प्लाजा के समीप इन अपराधियों द्वारा स्कूटी सवार वास्तु विहार फेज-2 निवासी स्वर्गीय श्रवण कुमार के पुत्र ज्ञान रंजन कुमार से हथियार के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। अपराधियों द्वारा ज्ञानरंजन कुमार से उनका एंड्राइड मोबाइल फोन साढे आठ हजार नकद, सोने का चैन एवं अंगूठी लूट ली गई थी। जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा दीपनगर थाने में की थी। घटना की विधिवत प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी। नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के निर्देशन में एसडीपीओ डॉक्टर मोहम्मद शिब्ली नोमानी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम में इंस्पेक्टर सह दीपनगर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद के अलावे अन्य पदाधिकारी शामिल थे।
शनिवार को एक विशेष अभियान के दौरान तीन सड़क लुटेरों की गिरफ्तारी दीपनगर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद द्वारा की गई। टीम में दीपनगर थाने के पुलिस अवर निरीक्षक अभिषेक प्रताप, जिला खुफिया इकाई के पुलिस अवर निरीक्षक आलोक कुमार सिन्हा मुख्य रूप से शामिल थे। दीपनगर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक मोटरसाइकिल, एक कंट्री मेड पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, लूट का मोबाइल सहित 10 हजार नकद बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार अपराधियों से हुई पुलिस की पूछताछ में कई अहम जानकारी सामने आई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों गिरफ्तार अपराधियोंं के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत भी प्राथमिकी दर्ज की गई है।
-लूट की राशि से जा रहे थे पिकनिक मनाने-
गिरफ्तार अपराधी लूट की राशि का पिकनिक मनाने जा रहे थे। इंटेलिजेंस विंग इनको ट्रैस कर रही थी। दीपनगर थानाध्यक्ष इनकी गिरफ्तारी को लेकर अपनी विशेष टीम के साथ इनके लोकेशन पर डटे थे। जैसे ही सभी वहां से गुजरने लगेगी पुलिस ने सभी तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
-इनकी हुई गिरफ्तारी-
- नालंदा जिले के खिलाफ थाना क्षेत्र अंतर्गत भुईवाड़ा गांव निवासी पुरुषोत्तम कुमार का 19 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार उर्फ मोहन, वर्तमान पता लहेरी थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी
- दीपनगर थाना क्षेत्र के विजवन पर गांव निवासी सहदेव यादव का 19 वर्षीय पुत्र राजबल्लभ कुमार
- अंगारी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी उदय प्रसाद का 19 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार उर्फ सोलंकी