BiharSharif, AvinashPandey । मंगलवार को आयुक्त प्रमंडल की अध्यक्षता में राजस्व से संबंधित विषयों पर वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की गई। जिला पदाधिकारी नालंदा शशांक शुभंकर व पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा सहित सभी संबंधित पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए। खनन से बैठक की शुरुआत की गई। अबैध बालू खनन के कारण हो रहे नाव दुर्घटना पर बात की गई। उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि अबैध बालू खनन की घटना घट रही है। अबैध खनन में जब्त वाहनों एवं वसूले गए रकम की जानकारी ली गयी।
नालन्दा से इस संबंध में जानकारी दी गयी कि नालंदा में खनन के लिए कोई लीज नहीं दिया गया है। नवादा तथा गया के तरफ से आये वाहन की जब्ती होती है। नालंदा में 436 छापेमारी में कुल 345 वाहन अवैध बालू मामले में जब्त किए गए हैं। नदी किनारे सभी बालू के स्टॉक पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। आयुक्त के द्वारा भू-विवाद पर भी समीक्षा की गई। भू-समाधान पोर्टल को एक्टिवेट करने की बात कही गयी।
अंचल-थाना, अनुमंडल तथा जिला स्तर पर भू-विवाद से संबंधित शनिवारीय वैठक लगातार करते रहने के निदेश आयुक्त के द्वारा दिए गए। राजस्व कर्मियों की नियुक्ति पर जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि कुल 127 कर्मियों की कॉउंसलिंग की गई थी। जिसमें 121 की नियुक्ति एक-दो दिनों में करा ली जाएगी।