नालंदा : चौकीदार पुत्र की पीट-पीट कर हत्या, डेड बाॅडी पर तेजाब के मिले प्रमाण, जांच में जुटी पुलिस

बिहार

बिहारशरीफ/ अविनाश पांडेय: अपराधियों के एक समूह द्वारा इस बार एक चौकीदार पुत्र की हत्या की है। डेड बाॅडी पर दर्जनों जख्म के निशान के अलावे तेजाब के प्रमाण मिले हैं। वारदात नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र के बेलधन्ना गांव की है। युवक की लाठी डंडे से पीटकर हत्या करने के बाद उसके शव को तेजाब से जलाने का प्रयास किया गया है ।

मृतक की पहचान बेलधन्ना गांव निवासी विजय कुमार सिंह के 28 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार के रूप में की गई है । मृतक का पिता दीपनगर थाना में होमगार्ड के पद पर तैनात है । परिजन किसी से दुश्मनी की बात से इंकार कर रहे हैं । परिजन ने बताया कि गुरुवार को दोनों भाई पास के नदी में मछली मारने गया था छोटा भाई घर वापस आ गया मगर वह घर नहीं लौटा ।

घर नहीं लौटने पर परिजन रात से खोजबीन कर रहे थे इसी बीच आज सुबह किसी ने उन्हें फोन कर हत्या की जानकारी दी । इसके बाद परिजन वहां पहुंचकर शव की पहचान की जिसके बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई । घटना की जानकारी मिलते ही चंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लायी। थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि कि परिजन किसी से दुश्मनी की बात से इंकार कर रहे हैं जल्द ही हत्या के कारणों का पता लगा लिया जाएगा ।

यह भी पढ़े..