नवादा : राणी सती दादी के भक्ति गीतों पर झूम उठीं मारवाड़ी समाज की महिलाएं

Local news नवादा बिहार

नवादा/पंकज कुमार सिन्हा। राणी सती देवी दादी जी महारानी है… और श्यामा मेरो प्यारे… जैसी भक्ति गीतों पर दिनों भर मारवाड़ी समाज की महिलाएं भक्ति भाव में झूमते उठी। शुक्रवार को 7वां वार्षिकोत्सव पर नगर के पुरानी जेल रोड स्थित श्री शक्ति धाम श्री अग्रसेन भवन में बनी देवी राणी सती दादी जी के मंदिर में भव्य पूजनोत्सव का आयोजन किया गया।

मारवाड़ी समाज के लोगों की कुल देवी राणी सती दादी जी के मंगल पाठ में दर्जनों की संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। सबसे पहले श्री गणेश वंदना करते हुए मंगल पाठ किया गया, उसके बाद भजन कीर्तन का दौर चला, फिर भक्ति जागरण का कार्यक्रम शाम तक चलता रहा। तत्पष्चात महाआरती की गई और श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया।

भक्ति जागरण में झारखंड धनबाद से आये आशीष अग्रवाल की टीम ने भक्ति गीतों का ऐसा जलवा बिखेरा कि लोग झूम उठे। इस दौरान ज्योत दादी जी का चरित्र वर्णन में सती होकर शक्ति के रूपेण राणी सती दादी जी के रूप में विराजमान रहने को कलाकारों ने संगीत के माध्यम से सुनाया। साथ ही दादी जी का भव्य श्रृंगार व छप्पन भोग भी किया गया। बताया गया है कि राजस्थान के झुनझुनु में आज के ही दिन राणी सती दादी जी की स्थापना किया गया था। जिसको लेकर देशभर में मारवाड़ी समाज के लोग अपने कुल देवी राणी सती दादी जी का पूजा-अर्चना भव्य रूप से करते हैं।

मौके पर मारवाड़ी समजा के शिवहरी अग्रवाल, ललीत अग्रवाल, पंकज झुनझुनवाला, सुमित अग्रवाल, रितेष अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, अमित अग्रवाल, अमित बोहरा, सौरभ अग्रवाल के अलावा महिला मंडली में पद्मा अग्रवाल, उषा बोहरा, रितु अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल, दीपा अग्रवाल, रिंकु झुनझुनवाला, तरू अग्रवाल, गरीमा अग्रवाल, ममता अग्रवाल, निधि अग्रवाल, बंटी अग्रवाल, रचना अग्रवाल तथा सपना अग्रवाल आदि लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें…