- अबैध वसूली व इंट्री माफिया की खुली पोल
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के बिहार- झारखंड सीमा पर रजौली थाना क्षेत्र के समेकित जांच केन्द्र पर तैनात अधिकारियों व इंट्री माफिया की पोल तब खुल गयी जब रजौली एसडीपीओ पंकज कुमार ने ख़ुद जांच की जिम्मेवारी संभाली. इस क्रम में एक ही रात नौ ओवरलोड ट्रकों से जुर्माना के रूप में 24 लाख रुपये की वसूली कर नया इतिहास रचा.
दरअसल एसडीपीओ को समेकित जांच केन्द्र पर महाजाम की सूचना मिली.
सूचना के आलोक में पहुंचते ही ओवरलोड गिट्टी लोड ट्रक चालक डीएसपी को देख वाहन छोड़ फरार हो गया. तत्काल उन्होंने रजौली प्रभारी थानाध्यक्ष सहरोज अख्तर व नेमदारगंज थानाध्यक्ष राजीव कुमार की सहायता से महाजाम को हटा यातायात चालू कराया तो झारखंड व अन्य स्थानों से आने जाने वाले यात्रियों व वाहन चालकों ने राहत की सांस ली. इस क्रम में झारखंड के विभिन्न स्थानों से आने वाले ओवरलोड व बगैर चालान के गिट्टी लदे ट्रक जहां तहां रुका रहा. इंट्री माफिया समेकित जांच चौकी से फरार हो गये.
उन्होंने सूचना खनन विभाग को दी तथा खनन विभाग ने ओवरलोड ट्रकों पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया. बता दें समेकित जांच चौकी पर खनन व उत्पाद विभाग के अधिकारियों द्वारा दिखावे के लिए जांच के नामपर खानापूर्ति करती रही है. शराब की जप्ती कम शराबियों की गिरफ्तारी अधिक की जाती है. इसी प्रकार उसी ट्रक पर खनन विभाग कार्रवाई करती है जहां से इंट्री माफिया के साथ सांठगांठ नहीं होता. अब देखना यह है कि चलती किसकी है?