30 फरार अपराधी गिरफ्तार , अपहृता बरामद, बालू लदा कई ट्रैक्टर जप्त

नवादा

नवादा रवीन्द्र नाथ भैया) जिले में फरार अपराधियों के साथ बालू व दारू माफियाओं के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई जारी है. इस क्रम में पिछले 24 घंटे के अंदर 30 फरार को गिरफ्तार कर एक अपहृता को बरामद किया गया जबकि कई बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त कर लिया गया. अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 17 मई 2023 को पुलिस द्वारा शराब कांड में गिरफ्तारी 07, हत्या में 01, पुलिस पर हमला में गिरफ्तारी 02 एवं अन्य गिरफ्तारी 20 कुल 30 गिरफ्तारियां हुई हैं। शराब की बरामदगी अन्तर्गत महुआ शराब 12 लीटर किया गया है। वारंट का निष्पादन 21, वाहन जाॅच के क्रम में कुल 634 वाहनों की जाॅच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 16 हजार रूपया वसूला गया है। अन्य बरामदगी ट्रैक्टर 10, मोटरसाईकिल 01 एवं अपहृता 01 किया गया है.

महत्वपूर्ण गिरफ्तारी:-

  1. अकबरपुर थाना कांड संख्या-239/23, दिनांकक-11.05.23, धारा-341/323/307/302/354(बी)/34 भा0द0वि के प्राथमिकी अभियुक्त मिथलेश चौहान, पिता-विजय चैहान, सा0-पचरूखी टोला दामोदरपुर, थाना-अकबरपुर जिला-नवादा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेजा गया।
    01.बरामदगी
  2. हिसुआ थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम- राजगीर रोड से मनोज कुमार उर्फ बड़ु यादव, पिता-कृष्णा प्रसाद, सा0-कैथिरचक, थाना-हिसुआ जिला-नवादा को एक मोटरसाईकिल पर 05 ली0 महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में हिसुआ थाना कांड संख्या-255/23, दिनंक-17.05.23, धारा-279/337/338 भा0द0वि0 एवं 30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया.
  3. मुफसिल थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम- भोला विगहा से 4.5 ली0 महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.इस संबंध में मुफसिल थाना कांड संख्या-129/23, दिनक-17.05.23, धारा-30(ए) ब मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।
  4. थाली थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना केवल आधार पर ग्राम- दनियार से लालो देवी, पति-स्व0 जयराम चौधरी, सा0-दनियार, थाना-थाली, जिला-नवादा को 2.5 ली0 महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में थाली थाना कांड संख्या-115/23, दिनंाक-17.05.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया.
  5. कादिरगंज ओ0पी0 द्वारा अवैध बालू लदा हुआ एक टैक्टर जप्त किया गया. इस संबंध में नगर (कादिरगंज) थाना कांड संख्या-740/23, दिनांक-17.05.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया.
  6. काशचक थाना द्वारा अवैध बालू लदा हुआ दो टैक्टर जप्त किया गया.इस संबंध में काशचक थाना कांड संख्या-116/23, दिनांक-17.05.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज कियाए गया.
  7. गोविन्दपुर थाना द्वारा अवैध बालू लदा हुआ दो टैक्टर जप्त किया गया.इस संबंध में गोविन्दपुर थाना कांड संख्या-101/23, दिनांक-17.05.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया.
  8. वारिसलीगंज थाना द्वारा अवैध बालू लदा हुआ एक टैक्टर जप्त किया गया.इस संबंध में वारिसलीगंज थाना कांड संख्या-245/23, दिनांक-17.05.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया.
  9. शाहपुर ओ0पी0 द्वारा अवैध बालू लदा हुआ तीन टैक्टर जप्त किया गया. इस संबंध में काषीचक (षाहपुर) थाना कांड संख्या-117/23, दिनांक-17.05.23,ए धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया.
  10. परकीबराबाॅ थाना द्वारा अवैध बालू लदा एक टैक्टर जप्त किया गया। इस संबंध में पकरीबराबाॅ थाना कांड संख्या-206/23, दिनांक-17.05.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया.
  11. नेमदारगंज थाना द्वारा नेमदारगंज थाना कांड संख्या-86/23, दिनांक-06.05.23, धारा-366(ए) भा0द0वि0 के अपहृता पुतुल कुमारी उर्फ पूजा कुमारी, पिता-शंकर यादव, सा0-छोटकी अम्बा, थाना-नेमदारगंज, जिला-नवादा को बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने हेतु लगातार प्रतिबंध है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है.