Nawada Rabindra Nath Bhaiya: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक घर और दुकान में हुई लूटपाट के मामले का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने 0 6 बदमाशों को पटना से गिरफ्तार की है. गिरफ्तारी पटना जीरो माइल के पास स्थित एनआरएल पेट्रोल पंप के पास से हुई. पुलिस ने इस मामले का पूर्ण उद्भेदन कर लिया है.बदमाशों के पास से रूपये, गलाया हुआ सोना का बुरादा, बाइक, कार, मोबाइल आदि की बरामदगी हुई है. एसपी डॉ गौरव मंगला ने शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति में बताया कि धर्मेंद्र कुमार पिता स्वर्गीय नंदू साव, पोस्ट- सीतारामपुर, स्ट्रीट टेबल के पास के दुकान एवं घर से पिस्टल की नोक पर नकद राशि और जेवर लूटने की घटना 16 नवंबर 2022 को हुई थी.
घटना की प्राथमिकी 17 नवंबर 2022 को मुफस्सिल थाना में कांड संख्या 326/ 2022 धारा 395 भादवि दर्ज किया गया था.धर्मेंद्र कुमार की शिकायत के आधार पर दर्ज प्राथमिकी के बाद मामले की जांच शुरू की गई थी. जिला सूचना इकाई (डीआइयू) और मुफस्सिल थाना की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इस कांड का सफलता पूर्वक उद्भेदन करते हुए घटना में शामिल 6 अपराधियों को गिरफ्तार की है. इन लोगों के पास लूटी गई सामग्री सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं.
इन लोगों की हुई गिरफ्तारी:-
मुकेश कुमार उर्फ मुकेश डॉन पिता अमिरक प्रसाद महतो, घर-लोहरपुरा, थाना_ कादिरगंज, जिला-नवादा.
दिवाकर कुमार पिता भूषण प्रसाद, ग्राम लोहरपुरा, थाना कादिरगंज, जिला नवादा.
अरमान उर्फ मोहम्मद नसीर उद्दीन, ग्राम मियां बीघा, थाना छबीलापुर, जिला नालंदा.
दीपक कुमार पिता अजय वर्मा निवासी छबीलापुर, जिला नालंदा.
मोहम्मद हसन, पिता माजो मियां, ग्राम कोना सराय, थाना लहेरी, जिला नालंदा.
नीरज कुमार पिता इमृति सिंह, ग्राम रामकृष्ण नगर, थाना रामकृष्ण नगर जिला पटना.
इन सामानों की हुई बरामदगी:-
गलाया हुआ आभूषण का बुरादा जैसा 18 ग्राम।
जिंदा कारतूस 01
मोबाइल 06
मोटरसाइकिल 01
चार चक्का वाहन 01
दो हजार का नोट 22
पांच सौ का नोट 7
सौ का नोट 2
50 का नोट 4
कुल 47900 रूपये।
बहरहाल, अपराधियों की गिरफ्तारी और मामले का राजफाश पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.