जनता दरबार में आये 65 मामले

नवादा

नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) उदिता सिंह जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता द्वारा समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरवार में कुल 65 आवेदन आये, जिसमें कई आवेदनों को आन स्पाॅट निष्पादन कर दिया गया. जनता दरबार में आपूर्ति, भूमि विवाद, राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, भू अर्जन, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, आपदा आदि से संबंधित मामले आए. मिर्जापुर, गोलारोड, के प्रवीन कुमार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में आवेदन दिया गया.

ग्राम मंझवे, थाना-हिसुआ के सुरेन्द्र राजवंशी द्वारा निजी जमीन पर सरकार द्वारा पोल गाड़े जाने के संबंध में आवेदन दिया गया. ग्राम मोती विगहा, गोनावां के रेखा देवी द्वारा बिजली बिल अधिक आने के संबंध में आवेदन दिया गया. ग्राम कटहरा, पंचायत भट्टा, अंचल रोह के सुषमा देवी द्वारा इंदिरा आवास योजना का खाता संख्या में सुधारकर योजनाका अंतिम राशि निर्गत करवाने के संबंध में आवेदन दिया गया.

अपर समाहर्ता ने आवेदनों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित पदाधिकारी से बात कर कई आवेदनों का निष्पादन किया. जनता दरबार में प्रशांत अभिषेक अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी , विकास पाण्डेय बाल संरक्षण इकाई पदाधिकारी, अमु अमला ओएसडी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.