नवादा निकाय चुनाव में 84 वर्षीय बुजुर्ग पहुंची मतदान केंद्र, धूप के साथ मतदान प्रतिशत में हुई वृद्धि

नवादा

नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) लोकतंत्र के महापर्व में अलग-अलग तस्वीरें देखने को मिलती है. कहीं लोगों में उत्साह दिखता है तो कहीं-कही लोगों में वोटिंग को लेकर अरुचि देखी जाती है. कई बूथों पर सुबह से ही वीरानगी देखी जा रही है मगर नवादा में एक अनोखी तस्वीर देखने को मिली जहां शरीर से लाचार 84 वर्षीय बुजुर्ग महिला अपने मत का इस्तेमाल करने नगर के गांधी इंटर स्कूल पर बनाये गए मतदान केंद्र पर अपने परिवार के साथ बूथ पर पहुंची.

परिवार के सदस्यों के सहारे बूथ पर पहुंची कई चुनावों में अपने मत का इस्तेमाल करने वाली चंद्रकला देवी का कहना है कि जब तक वह जिंदा है तब तक अपने मतों का प्रयोग अवश्य करेंगी क्योंकि मजबूत लोकतंत्र के निर्माण के लिए मत का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है. वार्ड के विकास के लिए वोटिंग बेहद जरूरी है और उसी के महत्व को देखते हुए वोटिंग करने के लिए पहुंची.

जो लोग इस बात को सोच कर अपने घरों से नहीं निकलते हैं कि 1 वोट होने से क्या होगा उसे वे गलत साबित कर रही हैं. दूसरी ओर न्यू एरिया निवासी अभिषेक कोलकाता में व्यवसाय करते है. होटल व्यवसाय से जुड़े है. अपने मत का इस्तेमाल करने के लिए कोलकाता से नवादा आए और वार्ड की विकास के लिए उन्होंने मतदान किया. अभिषेक वैसे लोगों को जवाब दे रहे हैं जो ये सोचते हैं कि एक वोट से क्या होगा. तस्वीर बेहद खास है जो यह संदेश दे रही हैं कि एक वोट का भी काफी महत्व है.

धूप के साथ मतदान प्रतिशत में हुई वृद्धि
जिले के तीन नगर निकायों में चल रहे मतदान प्रतिशत में धूप निकलने के साथ बृद्धि होने लगी है. सर्वाधिक बृद्धि नवादा नगर परिषद में हुई. मतदान शांतिपूर्ण तरीके से कराया जा रहा है. नये मतदाताओं में मतदान को ले भारी उत्साह देखा जा रहा है. नगर पालिका आम निर्वाचन 2022 के तहत आज 11:00 पूर्वाह्न तक मतदान का प्रतिशत नगर परिषद क्षेत्र नवादा 30% नगर परिषद क्षेत्र वारसलीगंज से 20 % और नगर पंचायत रजौली 24% है. सभी मतदान केंद्रों पर स्वस्थ ,निष्पक्ष, पारदर्शी और भयमुक्त वातावरण मतदान चल रहा है. सभी मतदान केंद्रों पर 5 स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता व्यवस्था है.