स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में एडीएम ने दिया निर्देश

नवादा

नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) समाहरणालय सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक हुई। उज्ज्वल कुमार अपर समाहर्ता ,प्रभारी जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा किया एवं उपस्थित डॉक्टरों को बेहतर ढंग से स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को सुसंचालित करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया।
जिले के गर्भवती महिलाओं के ए एन सी जांच के संबंध में समीक्षा के क्रम में पाया गया कि रजौली में 131% ए एनसी की जांच की गई जबकि रोह प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 86 प्रतिशत ए एन सी जांच की गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी और प्रबंधक को ए एनसी जांच करने में तेजी लाने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि सभी गर्भवती महिलाओं की ए एनसी जांच करना सुनिश्चित करें। जिला स्तर पर ए एन सी की जांच 99.5 प्रतिशत की गई है. जिले में सरकारी हॉस्पिटलों में संस्थागत प्रसव 41% किया गया है जबकि मार्च महीने में 39% था। अपर समाहर्ता ने कहा कि शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव कराने के लिए सभी प्रकार के आवश्यक कदम उठाएं ।आशा और एएनएम को इसके लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया।

नवजात बच्चों का सेक्स रेश्यो की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिला स्तर पर 852 है जो मार्च महीने में 901 था। सेक्स रेश्यो में सर्वाधिक काशीचक प्रखंड का 1043 है जबकि सबसे न्यूनतम वारसलीगंज का 837 है। प्राइवेट और अवैध अल्ट्रा सोनोग्राफी सेंटर की जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचने के लिए टीकाकरण किया जा रहा है ।बीसीजी में सरकारी संस्थाओं में 76% टीकाकरण किया गया है ,जिसमें सर्वाधिक नवादा प्रखंड का 97% है और सबसे न्यूनतम रोह प्रखंड का 52% है।