कृषि फार्म में आग से 10 एकड़ में लगी अरहर की फसल राख, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया जा सका काबू

नवादा

नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड के बहादुरपुर पंचायत के करिगांव के कृषि फार्म में 10 एकड़ में लगी अरहर की फसल में अचानक आग लग गई। आग की लपटें देख हाथों में बाल्टी लेकर ग्रामीण खेत की तरफ दौड़ कर आग बुझाने का प्रयास करने लगे। तेज हवाओं के कारण आग की लपटें काफी तेजी से फैल रही थी।

काफी मशक्कत के बाद आग पर 2 घंटे बाद काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक कृषि फार्म को भारी नुकसान हो चुका था। देखते ही देखते 10 एकड़ अरहर की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों की सूचना के बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी और रजौली थाना के एसआई मनीष कुमार पहुंचे। लेकिन तब तक सब कुछ नष्ट हो चुका था। आग कैसे लगी, इसकी जानकारी किसी को नहीं हो पाई है।

कृषि हलवाहा के पद पर तैनात नरेश प्रसाद ने बताया कि खेत से ना बिजली का तार गुजरा है और ना ही कहीं मशीन से गेहूं की कटनी चल रही है। अचानक 10 एकड़ में लगी फसल में आग लग गई और देखते-देखते जल कर सारा अरहर जल कर राख हो गया। कृषि पदाधिकारी प्रभात कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आग किस कारण से लगा है पता अभी तक नहीं चल पाया है। मामले की जांच की जा रही है।