चुनाव खत्म होते ही प्रत्याशी पुत्र को मारी गोली, सदर अस्पताल में भर्ती, इलाके में दहशत

नवादा

नवादा(रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के उग्रवाद प्रभावित मेसकौर थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव में वोटिंग समाप्त होने के बाद दो प्रत्याशियों के बीच जमकर मारपीट और गोलीबारी हुई। गोली लगने से एक युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया, जबकि मारपीट की घटना में दो लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि नवादा में चुनाव संपन्न होने के बाद दो पंचायत समिति प्रत्याशी के बीच जमकर मारपीट की घटना घटी जिसमें एक युवक को गोली मारकर घायल कर देने का मामला सामने आया है, जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि किशोरी प्रसाद के पुत्र आलोक रंजन के हाथ में गोली लगी है।

आलोक रंजन की मां पंचायत समिति की उम्मीदवार थीऔर वोटिंग समाप्त होने के बाद विरोधी दल के लोगों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। गोलीबारी से गांव में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है.