नवादा, बीपी प्रतिनिधि। बिहार में सेना भर्ती की अग्निपथ योजना का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसके चलते नवादा रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे क्रॉसिंग के पास वारिसलीगंज विधायक अरुणा देवी पर जानलेवा हमला हुआ है। हालांकि इस घटना में विधायक बाल-बाल बच गई। जबकि उनके चालक को हल्की चोटें आई है।
वही विधायक की गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। विधायक अरुणा देवी घटनास्थल से भागकर अपनी जान बचाई। विधायक अपने क्षेत्र की जन समस्या को लेकर नवादा जिला मुख्यालय जा रही थी तभी यह घटना घटी है। बताया जा रहा है कि प्रदर्शन कर रहे छात्रों में शामिल उपद्रवियों ने इस घटना को अंजाम दिया है।
सबसे बड़ी बात है कि जब विधायक भागकर सर्किट हाउस पहुंची तो वहां भी कमरा के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। विधायक ने साफ कहा है कि हमला करने वाले कोई छात्र नहीं, बल्कि उपद्रवी किस्म के लोग थे। छात्र कभी भी इस तरह से नहीं कर सकते। छात्र के आड़ में उपद्रवी इस घटना को अंजाम दिया है।
हालांकि मैं बाल-बाल बच गई और मेरे चालक को हल्की चोटें आई है। बताते चलें कि बिहार के जहानाबाद, नवादा, बक्सर समेत कई जिलों में रेल रोककर प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी दौरान नवादा में वारिसलीगंज की भाजपा विधायक अरुणा देवी को अभ्यर्थियों के गुस्से का शिकार होना पड़ा।