नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के हिसुआ इंटर विद्यालय में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दो अप्रैल को होने वाले आगमन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल से लेकर गृहमंत्री का हेलीकॉप्टर कहां उतारा जाय इसको लेकर जिला से लेकर प्रदेश स्तरीय भाजपा नेता लगातार निरीक्षण कर रहें हैं। इस दौरान नगर के इंटर विद्यालय के मैदान में कार्यक्रम के लिए पंडाल निर्माण का काम बीते पांच दिनों से जारी है।
कार्यक्रम स्थल से करीब 150 मीटर कि दूरी पर सिंचाई विभाग के मैदान में गृहमंत्री का हेलीकॉप्टर उतारने के लिए हेलीपैड बनाने का स्थल चयन किया गया था लेकिन सीआरपीएफ के कर्नल तथा पायलट ने स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से सिंचाई विभाग के स्थल को नकार व्यवस्था में बदलाव किया है। नकारे जाने के बाद राजगीर रोड स्थित जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के समीप खाली पड़े मैदान में उतारने पर मुहर लगी है। हेलिपैड स्थल चयन के साथ ही कामगारों द्वारा उक्त स्थल पर हेलीपैड बनाने को लेकर कार्य आरंभ कर दिया गया है।
निमंत्रण देने बाजारों में उतरे भाजपाई
जिले के हिसुआ इंटर स्कूल मैदान में 02 अप्रैल को 12.30 बजे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का विशाल जनसभा होने जा रहा है। इसी संदर्भ में नवादा नगर में बिनय कुमार पूर्व जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भ्रमण कर बाजारवासियों के बीच आमंत्रण पत्र बांटा। साथ में उपस्थित पूर्व जिला अध्य्क्ष संजय कुमार मुन्ना ,जिला उपाध्यक्ष प्रताप रंजन ,अरबिंद गुप्ता ,मिडीया प्रभारी विकाश ,नंदू ,मनोज ,आइटी सेल के अभिजीत ,तेजस ,प्रमोद ,बीजेपी नेता बिनोद भदानी ,अजित ,गौरव ,भोला ,जनार्दन ,टुनटुन ,दीपू ,फुहि समेत अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे ।