नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) नगर निकाय चुनाव में निरीक्षण के दौरान एसडीएम उमेश कुमार भारती व सदर डीएसपी उपेंद्र प्रसाद ने नगर के बड़ी दरगाह(वार्ड 30) से सादे लिफाफे में बंद सैकड़ों फर्जी पहचान पत्र को जब्त कर लिया. जप्त पहचान पत्र किस प्रत्याशी ने लाया था इसकी जांच आरंभ की गयी है.
अधिकारी द्वय ने बताया कि वार्ड नम्बर 30 में फर्जी मतदाता पहचान पत्र पर प्रत्याशी विशेष के पक्ष में मतदान किये जाने की गुप्त सूचना मिली. सूचना के आलोक में की गयी त्वरित कार्रवाई के तहत मैदान में बोरे में छिपाकर रखा गया भारी मात्रा में फर्जी पहचान पत्र को जप्त कर मंशा पर पानी फेर दिया गया.
वहीं आपको बतातें चलें कि नगर परिषद के बुधौल गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के मतदान केंद्र के पास दो प्रत्याशी विशेष के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हुई. दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ. घटना में कई लोगों को चोटें आई.
सूचना के बाद डीएम उदिता सिंह, एसपी डॉ गौरव मंगला, एसडीएम उमेश कुमार भारती सहित अन्य अधिकारी दलबल के साथ पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. मौके से पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया. हिरासत में लिए जाने वालों में प्रत्याशी मिथिलेश मिश्रा, प्रत्याशी सीता देवी के पति रंजीत चौहान प्रमुख रूप से शामिल हैं.