सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंकचुनाव :- 6 पदों के लिए 15 प्रत्याशी मैदान में, किसी ने नहीं लिया नाम वापस

नवादा

नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक नवादा के निदेशक मंडल के चुनाव को लेकर नाम वापसी की तिथि समापन के बाद प्रत्याशियों के द्वारा संपर्क अभियान तेज कर दिया गया है। कुल 6 पदों के लिए 12 अप्रैल को मतदान होगा। 6 पदों के लिए अंतिम रूप से 15 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं।

जानिए किस पद के लिए किस किस के बीच मुकाबला:-
अध्यक्ष पद के लिए गुड्डी देवी, धर्मेंद्र कुमार, अखिलेश सिंह और सुंदर प्रसाद कुल 4 उम्मीदवार मैदान में हैं।
उपाध्यक्ष पद पर चंद्रिका प्रसाद,बेबी देवी और मिथिलेश कुमार कुल 3 उम्मीदवार मैदान में हैं।
निदेशक के सामान्य एक मात्र सीट पर रवि रंजन कुमार और अमित कुमार आमने सामने हैं।
अतिपिछड़ा वर्ग के एक सीट पर अनिल प्रसाद सिंह और रेहाना खातून आमने सामने हैं।
पिछड़ा वर्ग के एक पद के लिए सत्येंद्र प्रसाद यादव और सुंदर प्रसाद आमने सामने हैं।
प्रोफेशनल कोटि के एक पद के लिए मुनेश्वर प्रसाद सिंह और पवन कुमार आमने सामने हैं।

कुल 13 पदों के लिए होना था चुनाव:-
बता दें की कुल 13 पदों के चुनाव की अधिसूचना जारी हुई थी। जिसमें 4 पद पर 1-1 नामांकन के कारण निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है।

जानिए कौन किस पद के लिए हुए निर्विरोध निर्वाचित:-
जिस पद पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है उसमें डायरेक्टर पद पर महिला सामान्य सीट से रिंकू देवी, अनुसूचित सामान्य सीट से बढ़न रविदास तथा ग्रुप डी से अरुण कुमार और प्रेमजीत कुमार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। अनुसूचित जाति महिला की 1 की एक सीट, प्रोफेशनल कोटे से पिछड़ा वर्ग की एक सीट और ग्रुप सी से अतिपिछड़ा वर्ग की एक सीट रिक्त रह गया है। इन पदों के लिए किसी ने नामांकन ही नहीं किया।

इस प्रकार, 13 सीटों के लिए कराए जा रहे चुनाव में 4 पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। 3 सीटें रिक्त रह गई। शेष 6 सीटों के लिए 15 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिनके किस्मत का फैसला 12 अप्रैल को होगा। मतदान के तत्काल बाद मतगणना होगी और चुनाव परिणाम भी घोषित हो जायेगा। कुल 202 मतदाता बताए जा रहे हैं।