नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) प्रभारी जिला पदाधिकारी दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त ने समाहरणालय सभाकक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया। जनता दरवार में कुल 52 आवेदन आये, जिसमें कई आवेदनों को आन स्पाॅट निष्पादन कर दिया गया। जनता दरबार में आपूर्ति, विद्युत, भूमि विवाद, राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, भू अर्जन, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, आपदा, राशन कार्ड आदि से संबंधित मामले आए। जनता दरबार में ग्राम-भड़रा, थाना-रजौली के सोना देवी ने अपने आवेदन में रैयती जमीन में इन्दिरा आवास के पैसे से बन रहा घर में काम को रोकने के संबंध में आवेदन दिया।
ग्राम-महराजवन, थाना-मेसकौर के योगेन्द्र कुमार द्वारा दबंगों के द्वारा इनके भूमि पर अवैध तरीके से कब्जा करने पर उतारू होने के संबंध में आवेदन दिया गया। ग्राम-बारत, पो0-बैजनाथपुर, प्रखंड-मेसकौर के नवल सिंह ने अपने आवेदन में शिकायत किया कि मुझे रहने के लिए मकान नहीं है, मैं मिट्टी के बने जीर्ण-शीर्ण अवस्था में बने मकान में रह रहा हूॅ, जिससे काफी तकलीफ हो रही है, इसलिए आवास योजना से लाभान्वित करने की कृपा की जाय।
ग्राम-भदौनी के मुसरत प्रवीण द्वारा राशन कार्ड बनवाने हेतु आवेदन दिया गया। सभी आवेदनों को जिला पदाधिकारी के द्वारा संबंधित अधिकारियों से बात कर तुरंत निष्पादित करने का निर्देश दिया गया एवं कुछ आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों के पास जाॅच कर कार्रवाई हेतु भेज दिया गया। जनता दरबार में उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता नवादा, राजीव कुमार निदेशक डीआरडीए, राजीव रंजन वरीय उप समाहर्ता, अमु अमला वरीय उपसमाहर्ता एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।