नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिलाधिकारी उदिता सिंह के निर्देश के आलोक में दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त ने समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक किया। उन्होंने गरमा फसल का आच्छादन, उर्वरकों का वितरण, आत्मा , मिट्टी जाॅच, सूक्ष्म सिंचाई उद्यान, लघु जल संसाधन आदि विभागों के कृत कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। इस वर्ष गरमा, मक्का का लक्ष्य 1597 हेक्टर, सूर्यमुखी 697 हेक्टर, तील 128 हेक्टर और मूंग 10817 हेक्टर में लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके लिए सभी आवश्यक तैयारी की जा रही है।
उप विकास आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभिन्न विभागों से बेहतर समन्वय करते हुए किसानों को आवश्यकता अनुरूप बेहतर प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करें। कृषि प्राद्यौगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) के द्वारा कृषक प्रशिक्षण का आयोजन लगातार किया जा रहा है। 840 लक्ष्य के विरूद्ध 210 किसानों को राज्य के अन्दर प्रशिक्षित किया गया है और जिला के अन्दर 1834 कृषकों को प्रशिक्षण दिया गया है। सहायक निदेशक रसायन ने बताया कि 12 हजार 200 मिट्टी नमूना जाॅच करने का लक्ष्य था। मिट्टी जांच प्रयोगशाला के माध्यम से मिट्टी जाॅच की गयी और 16 हजार 720 किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराया गया।
बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना सूची सिंचाई के तहत जिले में कुल 669 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमें से सर्वाधिक 130 अकबरपुर प्रखंड से और सबसे कम गोविंदपुर से 3 आवेदन प्राप्त हुए हैं। आवेदन में अंकित किया गया है कि इसके तहत 1321 एकड़ में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। इसमें से 98 योजनाओं को पूर्ण कर भुगतान कर दिया गया है।
कार्यपालक अभियंता सिंचाई प्रमंडल नवादा के द्वारा बताया गया कि रब्बी फसल की सिंचाई 2526 हेक्टर फसलों में किया गया।इसके तहत कोरिहारी मुख्य नहर नाटा नहर , एकहरा शाखा नहर , दुर्गापुर वितरणी भगवानपुर शाखा नहर पुल से कौआकोल और काशीचक में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराई गई। बैठक में श्री सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, , जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी गुंजन कुमार सहायक निदेशक कृषि आदि उपस्थित थे।