नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिलाधिकारी उदिता सिंह के निर्देश के आलोक में दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त ने समाहरणालय सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा किये गए कार्यों की विस्तृत समीक्षात्मक बैठक किया। पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किये गए कार्याें के संबंध में फिडबैक प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि सभी टीवी के मरीजों की जाॅच करना सुनिश्चित करें। टीवी जाॅच का स्तर 48 प्रतिशत से घटकर 28 प्रतिशत हो गया है। अकबरपुर, रजौली और सिरदला में टीवी रोगियों की संख्या अन्य प्रखंडों की अपेक्षा अधिक है। टीवी रोग के प्रभारी डाॅ0 ने बताया कि एमडीआर नामक टीवी रोग का कार्यकाल 03 वर्षाें तक देखा गया है।
इसमें माइग्रेट करने वाले लोगों में टीवी की बीमारी अधिक पायी जाती है। उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिया कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 70प्लश बलगम की जाॅच करना सुनिश्चित करें। परिवार नियोजन को बेहतर ढ़ंग से संचालित करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह के 21 तारिख को सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर परिवार नियोजन दिवस मनाया जाता है जिसको आम लोगों में व्यापक जागरूक करने का निर्देश दिया गया।
उप विकास आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि जो एएनएम, आशा या कोई भी स्वास्थ्य कर्मी अपेक्षित कार्य नहीं करते हैं तो विधि-सम्मत कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। किसी को भी बैठे-बैठे वेतन प्राप्त करने का अधिकार नहीं है। इसके अलावे टीकाकरण, एएनसी, प्रसव आदि की भी समीक्षा हुई और बेहतर ढ़ंग से सुसंचालन करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया। बैठक में सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ नवादा, डाॅ0 चक्रवर्ती, डीपीएम अमित कुमार, प्रभारी पदाधिकारी एमओआईसी, हेल्थ मैनेजर, लेखापाल के साथ-साथ स्वास्थ्य कर्मी आदि उपस्थित थे।