पचम्बा से कलाली रोड के बीच धनार्जय नदी पर पुल निर्माण की मांग

नवादा

नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड रजौली पूर्वी पंचायत मुखिया संजय यादव ने पचम्बा से काली रोड के बीच धनार्जय नदी पर पुल निर्माण कराने का अनुरोध किया है. बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री से मिलकर इस आशय का अनुरोध पत्र सौंपा है.

आवेदन में उन्होंने स्पष्ट किया है कि प्रधानमंत्री पथ निर्माण के तहत पचम्बा तक पथ का निर्माण कराया गया है. इससे नदी पार के दर्जनों गांव के ग्रामिणों को आवामन का लाभ मिल रहा है. निराशा तब होती है जब नदी में पानी आने पर आवागमन ठप हो जाता है. ऐसे में गंभीर रूप से बीमार या फिर गर्भवती महिलाओं की जान सांसत में रहती है. कई की इलाज के अभाव में असमय मौत हो जाती है.

और तो और विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई बरसात में चार माह ठप रहने से उन्हें मध्याह्न भोजन से बंचित रहना पड़ता है. ऐसे में धनार्जय नदी पर मात्र 300 फीट लम्बी पुल का निर्माण कराने से नदी पार 25 से 30 गांवों की बड़ी आबादी को प्रखंड व अनुमंडल मुख्यालय से सालों भर जोड़े रखा जा सकता है.

उन्होंने कहा है कि इसके पूर्व राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा उक्त स्थान का सर्वे किया गया था लेकिन अब कार्य को धरातल पर उतारे जाने की आवश्यकता है.