नवादा (पंकज कुमार सिन्हा)। भारतीय डाक विभाग अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कई सारे कार्यक्रम का आयोजन करेगी। 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नवादा डाक मंडल अपने कर्मचारियों के साथ साथ सामाजिक क्षेत्रों में काम करने वाली महिलाओं जैसे कि स्वच्छता एवं चिकित्सा के क्षेत्र में टेलीमेडिसिन के द्वारा कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान अपने कार्य शैली उत्साह जोश एवं कार्य कुशलता के के कारण कई लोगों का जान बचाने वाली डॉक्टर शुभांगी कुमारी को भारतीय डाक नवादा मंडल सम्मानित करेगा।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विशेष आवरण का डिजाइन करने वाली बेटी तनु प्रिया को भी भारतीय डाक नवादा मंडल सम्मानित करेगा। शिक्षा के क्षेत्र वीणा मिश्रा व अन्य क्षेत्रों में काम करने वाली महिलाओं को भारतीय डाक में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने के लिए कई सारी महिला कर्मचारियों को सम्मानित करेगा। भारतीय डाक नवादा मंडल के समस्त कार्यक्रम प्रधान डाकघर के प्रशासनिक भवन सभा कक्ष में आयोजन किया जाएगा। इस दौरान सभी कार्यक्रम का संचालन नवादा मंडल की समस्त महिला कर्मचारी की देखरेख में होगा।
नवादा डाक मंडल के लगभग 350 डाकघर मैं बेटियों को सबल बनाने के लिए आर्थिक रूप से एवं उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो इसके लिए एक विशेष अभियान चलाएगा। नवादा डाक मंडल और सुकन्या समृद्धि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत 1000 बेटियों को सुकन्या समृद्धि योजना से जोड़ने की होगी कोशिश। 8 मार्च को नवादा डाक मंडल अपनी बेटियों एवं महिलाओं सम्मानित तो करेगा साथ ही साथ उनके विकास के मार्ग को आगे बढ़ाने में कैसे मदद करेगा, नवादा डाक मंडल की इस तरह की कोशिशें लगातार चलाई जा रही है । ताकि नवादा की महिलाएं बेटियां आर्थिक एवं राजनीतिक रूप से अपने आप में हो सके सबल l
अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस हर वर्ष 8 मार्च को विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के प्रति सम्मान, प्रशंसा और प्रेम प्रकट करते हुए, महिलाओं के आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक उपलब्धियों एवं कठिनाइयों की सापेक्षता के उपलक्ष्य में उत्सव के तौर पर मनाया जाता है। इन सभी कार्यक्रमों का देखरेख नवादा डाक अधीक्षक शिव शंकर मंडल के अधीनस्थ होगा । यह जानकारी नवादा के मार्केटिंग एक्सक्यूटिव जितेंद्र कुमार ने दी ।
यह भी पढ़े..