नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव पार्वती विवाह महोत्सव का अद्भुत नजारा गोवर्धन मंदिर के प्रांगण में देखने को मिला। अपराह्न् 2 बजे से ही बैंड बाजे , ढोल-नगाड़े और आर्केस्ट्रा के ताल पर भूत-बैताल , प्रेत-पिसाच का तांडव नृत्य शुरू हो गया। गोवर्धन मंदिर समिति के कार्यकर्ताओं के साथ हजारों नर-नारी श्रद्धालुओं ने शिव जी की पारंपरिक बारात का लुफ़्त उठाते हुए ठुमके लगाये।
बारात मंदिर परिसर से निकल कर पुरानी जेल रोड , गोला रोड , सोनारपट्टी रोड ,लाल चौक ,मेन रोड , प्रजातंत्र चौक, भगतसिंह चौक होते कृष्णा प्रसाद स्मारक और बरास्ता यादव चौक से पुनः गोवर्धन मंदिर पहुँच गई जहाँ विद्वान् आचार्यो के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शिव पार्वती का वार्षिक विवाह संपन्न किया गया। घृतढारी की रस्म विधायक सुपुत्र एकलव्य कुमार ने अपनी धर्मपत्नी के साथ निभाई । इस बीच लोकप्रिय भजन गायिका डिंपल भूमि का भजन संध्या देर रात तक गुलजार रहा।
फाग के राग पर भक्ति गीतों का असर यह रहा कि वासंती लावण्य श्रद्धालुओं के चेहरे पर थिरकने लगे। मंदिर समिति के सचिव महेंद्र यादव ने बताया कि पूर्व राज्यमंत्री राजबल्लभ प्रसाद और उनकी धर्मपत्नी विधायक विभा देवी सनातनी प्रथाओं का उत्सवीकरण इसी श्रद्धा और भक्ति के साथ करते रहे हैं । महाशिवरात्रि का भव्य आयोजन उन्हीं की देन है । इस पुनीत अवसर पर विधायक विभा देवी ने पूजा-अर्चना के बाद कहा कि हजारों श्रद्धालुओं के चेहरे की ख़ुशी और श्रद्धा-भक्ति से मैं भावविभोर हो रही हूँ ।