नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) उदिता सिंह जिला पदाधिकारी ने कार्यालय प्रकोष्ठ से रामनवमी त्योहार 2023 को शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के वातावरण एवं लोगों के बीच सौहार्द वातावरण बनाने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी ,थाना अध्यक्ष अनुमंडल पदाधिकारी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महत्वपूर्ण निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बिना लाइसेंस के कोई जुलूस या शोभायात्रा नहीं निकाली जाएगी ।निर्धारित रूट पर ही जुलूस निकाला जाएगा। जुलूस में शामिल लोगों को सख्त हिदायत दी गई है कि शराब का सेवन नहीं होगा। डीजे का प्रयोग बंद रहेगा, जुलूस में अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नहीं होगा। चौकीदारों को सक्रिय रखने का निर्देश दिया गया।
सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सभी पंचायतों में लगातार भ्रमण करते हुए रामनवमी का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं।
सूचना संग्रह करने के लिए सभी प्रतिनियुक्ति चौकीदारों को सक्रिय रखने का निर्देश दिया गया। जुलूस में उन्माद फैलाने वालों ,किसी की भावना को ठेस पहुंचाने वालों, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने वाले, विवादास्पद पोस्टर लगाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। डीएम ने अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं रजौली को निर्देश दिया कि सभी असामाजिक तत्वों को वांड डॉन कराना सुनिश्चित करें ।सभी थाना अध्यक्ष को 22 मार्च तक असामाजिक तत्वों की सूची अनुमंडल पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रखंडों में शस्त्रों का सत्यापन कराना सुनिश्चित करें। निर्धारित तिथि के अंतर्गत सभी अस्त्र-शस्त्र वेरिफिकेशन अवश्य पूर्ण करा लें। नगर परिषद क्षेत्र नवादा के अलावे सभी थानाध्यक्षों द्वारा इसे पूरी कर ली जाए।1 अप्रैल 20 23 को नगर परिषद नवादा में शोभायात्रा/ जुलूस निकाली जाएगी, जिसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा व्यापक तैयारी की जा रही है ।इसके लिए ड्रॉप गेट और वेरी कटिंग चिन्हित स्थानों पर की जाएगी। रामनवमी त्योहार में अधिकारियों द्वारा लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
निर्धारित रूट पर ही जुलूस निकाली जाएगी। रूट चेंज करने का अधिकार एसडीओ और एसडीपीओ को होगा, जो निरीक्षण के उपरांत ही कर सकेंगे। शोभा यात्रा को अंधेरा होने से पहले समाप्त करने का निर्देश दिया गया। मोटरसाइकिल का प्रयोग शोभायात्रा या जुलूस में नहीं होगा, डीजे पर प्रतिबंध लगाया गया है, सभी आयोजक अपने अपने स्तर से पर्याप्त संख्या में वॉलिंटियर की सूची, आधार नंबर और मोबाइल के साथ स्थानीय अधिकारियों को उपलब्ध कराएंगे। सभी अधिकारियों को वॉलिंटियर्स की सूची सत्यापन करने का निर्देश दिया गया।सभी जुलूस निर्धारित मार्ग और समय निकाली जाएगी ।आपत्तिजनक नारा लगाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
लाइसेंस में अंकित सभी निर्देशों का अनुपालन करना होगा। जिला प्रशासन सदैव नागरिकों की सेवा में तत्पर रहेगा। पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल ने कहा कि जिला पूर्व से संवेदनशील रहा है। शांतिपूर्ण ढंग से रामनवमी का त्यौहार मनाने के लिए व्यापक तैयारी की गई है। उन्होंने कहा कि हिसुआ में केंद्रीय गृह मंत्री का आगमन होने वाला है,, जिससे विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी प्रखंडों में शांति समिति की बैठक 25 मार्च तक अवश्य पूर्ण करा लें। अनुमंडल पदाधिकारी सदर उमेश कुमार भारती औरअनुमंडल पदाधिकारी रजौली आदित्य कुमार की ओर से सभी प्रखंडों में की गई तैयारियों के संबंध में फीडबैक लिया गया।