डीएम ने किया कई विभागों की समीक्षा, दिया निर्देश

नवादा

नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) उदिता सिंह जिला पदाधिकारी ने कार्यालय प्रकोष्ठ में विधि व्यवस्था, टास्क फोर्स, उत्पाद एवं मद्य निषेध, खनन, भूमि विवाद और अभियोजन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की। उन्होंने मुख्यालय डीएसपी अनिल कुमार को निर्देश दिया कि चरित्र सत्यापन प्रमाण पत्र को लंबित नहीं रखें। सभी थाना प्रभारी को निर्देश दें कि चरित्र प्रमाण पत्र का सत्यापन ससमय कर मुख्यालय को भेजना सुनिश्चित करें। डीएम ने कहा कि आरटीपीएस में प्रमाण पत्र पेंडिंग नहीं हो। रजौली चेक पोस्ट पर गहन निगरानी करने के लिए अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि 24 घंटे लगातार एक-एक गाड़ियों का जांच किया जाए।

शराब का परिवहन, बनाने वाले और बेचने वाले को पकड़ने में सर्वोच्च प्राथमिकता दें। बैठक के उपरांत सत्येंद्र प्रसाद डीपीआरओ ने बताया कि उत्पाद विभाग के द्वारा पिछले माह में 1242 और पुलिस के द्वारा 395 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है ।इसमें से 1242 व्यक्तियों में से 150 शराब बेचने के आरोप में उत्पाद विभाग के द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
रजौली चेकपोस्ट पर 24 घंटे लगातार निगरानी करने के लिए कई निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी जो चेक पोस्ट पर स्थापित है उसकी निगरानी आप अपने ऑफिस से भी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि परिवहन, पुलिस और सिविल ऑफिसर बेहतर समन्वय करते हुए 24 घंटे चेकपोस्ट की निगरानी किया जाए।

किसी भी समय कोई अवैध समान या शराब की गाड़ी क्रॉस नहीं हो। ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से पुलिस के द्वारा 900 व्यक्तियों जबकि उत्पाद विभाग के द्वारा 5009 व्यक्तियों को जांच कराई गई है। पुलिस के द्वारा 203 पीने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर कार्रवाई किया गया है। दूसरी बार शराब पीते पकड़े जाने पर सीधे जेल भेजने का प्रावधान है। जिलाधिकारी ने कहा कि छापामारी की संख्या को बढ़ाएं और जिले से शराब का सेवन उत्पादन और बिक्री पर लगाम लगाना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ड्रोन के माध्यम से बालू खनन और परिवहन पर अविलंब रोक लगाने के लिए कई निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि खनन विभाग का इंस्पेक्टर और संबंधित थाना अध्यक्ष को बेहतर समन्वय करते हुए जिले से अवैध खनन और ढोलाई को बंद करना सुनिश्चित करें। भूमि विवाद की समीक्षा में उन्होंने कहा कि प्रत्येक शनिवार को संबंधित अंचलाधिकारी और थाना अध्यक्ष की उपस्थिति में भूमि विवाद की समस्या को तेजी से निवारण करायें । इसके अलावा प्रत्येक माह में 2 दिन दोनों,अनुमंडल अधिकारी के कार्यालय में भूमि विवाद की सुनवाई की जाती है। समीक्षा बैठक में मोहम्मद मुस्तकीम भूमि सुधार उप समाहर्ता, सत्येंद्र प्रसाद डीपीआरओ, सुमन कुमारी जिला खनन अधिकारी के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

12 को आयोजित होगा राष्ट्रीय प्रशिक्षुता मेला
कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय करियर के अवसर पर व्यवहारिक प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर में दिनांक 12 दिसंबर 2022 को एकदिवसीय प्रधानमंत्री राष्ट्रीय प्रशिक्षुता मेला का आयोजन किया जाएगा। डीपीआरओ सत्येन्द्र प्रसाद ने बताया कि मेला का आयोजन 12 दिसंबर 2022 को प्रातः 8:50 बजे से शुरू होगा । मेला में आईoटीoआईo ऊतीर्ण उम्मीदवार भाग लेंगे । इसकी सूचना प्रभारी प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा दी गई है।