डीएम-एसपी ने दी ईद की अग्रिम शुभकामनाएं, जारी किया संयुक्तादेश

नवादा

नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) डीएम और एसपी ने ईद त्यौहार के अवसर परए जिले वासियों को अग्रिम हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी है.
ईद का त्यौहार शांतिपूर्ण और सौहार्द वातावरण में मनाने के लिए 237 स्थानों पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्तियां की गयी है. सभी पदाधिकारी 5:00 सुबह से अपने स्थनों पर उपस्थिप्रतिरक्षाएए व्यवस्था का संधारण करेंगे.

ईद त्योहार के अवसर पर सुरक्षा, रक्षा और प्रतिरक्षाए की चौक चौबंद व्यवस्था की गयी है. सभी चौक चौराहों , मस्जिद और ईदगाह के पास सशस्त्र पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. ईद-उल-फितर का त्योहार-2023 दिनांक 21-22 अप्रैल 2023 को शांतिमय वातावरण में सम्पन्न कराने एवं विधि-व्यवस्था संधारण के लिए उदिता सिंह जिला पदाधिकारी व अम्बरीष राहुल पुलिसे अधीक्षक द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है.

ईद-उल-फितर, 2023 त्योहार के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु जिले के 237 स्थानों पर दण्डाधिकारियों, सशस्त्र बल एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. ईद त्योहार हेतु प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी दिनांक 21.04.2023 के पूर्वा0 से दिनांक 22.04.2023 तक स्थिति सामान्य होने तक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे.

ईद का त्योहार शांतिमय वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचल अधिकारी/थानाध्यक्ष/ओ0पी0 अध्यक्ष, जिला को निर्देश दिया गया है कि असामाजिक तत्वों द्वारा शांति व्यवस्था भंग नहीं होने के लिए जिले के सभी संवेदनशील स्थानों पर सतत् निगरानी एवं गश्ती करना सुनिश्चित करेंगे साथ ही असमाजिक तत्वों की गतिविधि पर कड़ी नजर रखेंगे. विधि-व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु सभी आवश्यक एवं एहतियाती कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.

अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर/रजौली एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा/रजौली एवं पकरीबरांवा को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में रहकर शांति एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु भ्रमणशील रहकर सभी आवश्यक एवं एहतियाती कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे.

क्षेत्र में भ्रमणशील रहने के साथ-साथ किसी भी प्रकार की असमाजिक गतिविधि से अवगत होने पर उचित कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे एवं नियंत्रण कक्ष से सदैव सम्पर्क बनाये रखेंगे. ईद-उल-फितर का त्योहार-2023 के अवसर पर विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में उज्ज्वल कुमार सिंह, अपर दंडाधिकारी-सह-अपर समाहर्ता नवादा एवं मदन कुमार पुलिस उपाधीक्षक (मु0) रहेंगे.

पल-पल की गतिविधियों से ज्ञातव्य हेतु समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है, जिसका दूरभाष संख्या-06324-212261 है. नियंत्रण कक्ष में राजीव रंजन उप निर्वाचन पदाधिकारी , प्रभारी पदाधिकारी सत्येन्द्र प्रसाद जिला सूचना एवं जनए सम्पर्क पदाधिकारी नवादा एवं पु0नि0 लाल बिहारी पासवान, प्रभारी डीसीबी, पुलिस कार्यालय रहेंगे.

नियंत्रण कक्ष दिनांक 21.04.2023 से 22.04.2022 तक कार्यरत रहेगी.नियंत्रण कक्ष में पालीवार पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.जिला नियंत्रण कक्ष के लिए सशस्त्र बल एवं लाठी बल आदि की प्रतिनियुक्ति की गयसेनाए साथ ही 13 सुरक्षित दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है.आपात स्थिति सेना निपटने हेतु नियंत्रण कक्ष में अग्निशाम दस्ता, विद्युत व्यवस्था, बज्रवाहन की प्रतिनियुक्ति, चिकित्सा व्यवस्था आदि उपलब्ध की गयी है.

अग्निशामक पदाधिकारी नवादा दूरभाष संख्या-06324-212586/8809457732 फ्यूज काॅल सेंटर विद्युत – 7033095811/7033095812
किसी भी प्रकार के अफवाहों का खंडन त्वरित गदपकरीबरावांएए निर्देश दिया गया . ईद पर्व शांति, सौहार्द तथा उल्लास के साथ सम्पन्न कराने हले दपकरीबरावांएए लेदपकरीबरावांएएए व्यक्तियों पर निगरानी रखते हुए स्थानीय शांति समिति के लोगों की सहायता

अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर/रजौली एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा/रजौली/पकरीबरावांए अपने क्षेत्र अन्तर्गत सभी नागरिकों, धार्मिक स्थानों के संबंधितों एवं अन्य को पूरी जानकारी से अवगत करायेंगे. इसका अक्षरशः अनुपालन करते हुए ईद-उल-फितर त्योहार-2023 शांतिमय वातावरण में सम्पन्न कराने एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु सभी की आवश्यक एवं एहतियाती कार्रवाई करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.