नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले में रामनवमी का त्योहार शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न हुई। शोभा यात्रा भी जिले के सभी प्रखंडों में शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। जिला में रामनवमी का त्योहार शांतिपूर्ण और सौहार्द वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए जिलेवासी और शांति समिति के सदस्यों को जिलाधिकारी नवादा ने धन्यवाद दिया। शोभा यात्रा शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने में जिले के शांति समिति के सक्रिय सदस्यों को जिलाधिकारी उदिता सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल ने संयुक्त रूप से समाहरणालय सभाकक्ष में अपने कर कमलों से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि आपके सूझ-बूझ, समझदारी, संयमता, धैर्य के साथ रामनवमी का त्योहार सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। स्वयं शोभा यात्रा में उपस्थित होकर विधि-व्यवस्था संधारण में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। आप सभी सम्मानित शांति समिति के सदस्यों के सक्रिय सहयोग से रामनवमी का त्यौहार और शोभायात्रा में कहीं भी अप्रिय घटना नहीं घटी। शांतिपूर्ण ढ़ंग से शोभा यात्रा सम्पन्न कराने में आपको सारा श्रेय जाता है।
उन्होंने सभी उपस्थित शांति समिति के सदस्यों को धन्यवाद दिया और अपेक्षा किया कि भविष्य में भी इसी प्रकार का सहयोग मिलता रहेगा। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने समाहरणालय सभाकक्ष में संयुक्त रूप से समाहरणालय सभागार में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया:- जितेन्द्र कुमार, विनय यादव, कैलास विश्वकर्मा, संजय साव, राजकिरण, जफर इकवाल, मनमोहन कृष्णा, सुबोध लाल, पंकज कुमार, पूनम कुमारी, मो0 फैयाज आलम आदि को सम्मानित किया गया।