इंटरमीडिएट परीक्षा को ले डीएम- एसपी ने केन्द्राधीक्षकों व दंडाधिकारियों को पढ़ाया कर्तव्य का पाठ

नवादा

-इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न होगी
-परीक्षा केन्द्र का मुख्य प्रवेश द्वार 09ः20 बजे पूर्वा0 में बन्द
-परीक्षा की निगरानी सीसीटीवी, वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी
-सभी परीक्षा केन्द्रों पर आधारभूत सुविधा उपलब्ध

Rabindra Nath Bhaiya: उदिता सिंह, जिला पदाधिकारी एवं अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से समाहरणालय सभागार में केन्द्राधीक्षक एवं डीआरडीए के सभागार में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को ब्रीफिंग किया। जिलाधिकारी ने उपस्थित केन्द्राधीक्षकों को निर्देश दिया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र के मुख्य प्रवेश द्वार पर सघन तलाशी के उपरान्त अंदर जाएंगे। कोई भी परीक्षार्थी जूता-मोजा पहनकर केन्द्र पर नहीं जायेंगे। पेन और एडमिड कार्ड के अलावे कोई परीक्षार्थी अपने साथ अवांछित पेपर लेकर नहीं जायेंगे। उन्होंने केन्द्राधीक्षकों को निर्देश दिया कि कदाचारमुक्त परीक्षा का संचालन करना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा कक्ष में वीक्षक भी सभी परीक्षार्थियों की सघन तलाशी लेंगे एवं लिखित देंगे कि किसी के पास चीट-पुर्जा मोबाइल आदि नहीं हो। परीक्षा कक्ष में चीट-पुर्जा पाये जाने पर वीक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी। डीएम ने निर्देश दिया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के माध्यम से परीक्षार्थियों को परीक्षा के समय स्पष्ट रूप से जानकारी देंगे। सीट प्लानिंग कई जगहों पर चिपकायेंगे। सभी परीक्षा केन्द्रों पर पेय जल, बिजली, वीडियोग्राफी, जेनरेटर इत्यादि उपलब्ध करने का निर्देश दिया। परीक्षा केन्द्र पर किसी को भी मोबाईल या इलेक्ट्राॅनिक उपकरण पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है।

परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पूर्व अवश्य पहुंचेंगे। बिलम्ब होने पर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी। सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को लगातार भ्रमण करने का निर्देश दिया गया है। किसी परीक्षार्थी के पास मोबाईल पाया गया तो संबंधित वीक्षक पर कार्रवाई की जायेगी। प्रत्येक 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक की प्रतिनियुक्ति की गयी है। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर- 06324-212261 है। किसी प्रकार की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को अवश्य देंगे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर 09ः20 पूर्वा0 के बाद किसी का प्रवेश नहीं होगा।सभी केन्द्रों पर दो स्तरीय विद्यार्थियों की फ्रिक्सिंग होगी। महिला परीक्षार्थियों के लिए महिला कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। कोई परीक्षार्थी जूता-मोजा पहनकर प्रवेश नहीं करेंगे। सभी स्टैटिक दंडाधिकारी 08ः00 बजे पूर्वा0 में अपने-अपने निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा केन्द्र के 500 गज की परिधि में धारा 144 लागू है। परीक्षा केन्द्र के आस-पास फोटो स्टेट, साईवर कैफे आदि की दुकानें बंद रहेगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा का पहला दिन महत्वपूर्ण होता है, जिसमें सभी को विशेष निगरानी करनी होगी। स्वच्छ, निष्पक्ष और कदाचारमुक्त परीक्षा का महौल बनाने का कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया।

जिले में कुल 37 परीक्षा केन्द्र हैं। सभी परीक्षा केन्द्रों का मुख्य प्रवेश द्वार 09ः20 बजे पूर्वा0 में बंद हो जायेगा। प्रथम पाली की परीक्षा 09ः30 बजे पूर्वा0 से 12ः45 बजे अप0 एवं द्वितीय पाली की परीक्षा 01ः45 बजे अप0 से 05ः00 बजे अप0 तक होगी। परीक्षा शैक्षणिक वातावरण में स्वच्छ और कदाचारमुक्त होगी। सभी परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर एवं रजौली के द्वारा धारा 144 लागू की गयी है। सभी परीक्षा केन्द्रों पर चार स्तरीय दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। स्टैटिक दंडाधिकारी, महिला दंडाधिकारी, गश्ती दल-सह-जोनल दंडाधिकारी, उड़नदस्ता दल-सह-सुपर जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। इसके तहत् 37 परीक्षा केन्द्रों पर 74 दंडाधिकारी, 90 महिला पर्यवेक्षिका एवं 13 गश्ती दल जोनल दंडाधिकारी एवं 08 उड़नदस्ता दल-सह-सुपर जोनल दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं काफी संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। इसके अलावे सभी परीक्षा केन्द्रों पर विद्यार्थियों के गहन तलाशी लेने के लिए प्रत्येक केन्द्रों पर 05 से 10 कर्मियों की अतिरिक्त प्रतिनियुक्ति की गयी है।

परीक्षा केन्द्रों के मुख्य प्रवेश द्वार के अंदर मीडिया का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। नवादा शहर में 25, वारिसलीगंज प्रखंड मुख्यालय में 04, हिसुआ प्रखंड मुख्यालय में 03 एवं रजौली अनुमंडल मुख्यालय में 05 परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं, जिनमें 04 परीक्षा केन्द्रों (आरएमडब्लू काॅलेज नवादा, कन्हाई इंटर स्कूल नवादा, नगर मध्य विद्यालय नवादा तथा कन्या इंटर विद्यालय नवादा) को आदर्श परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। सभी आदर्श परीक्षा केन्द्रों पर सभी प्रकार के आधारभूत सुविधा को बेहतर ढ़ंग से सुसज्जित किया गया है। परीक्षार्थियों पर परीक्षा का दबाव कम करने के लिए कई सुविधा प्रदान की गयी है। सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी, वीडियोग्राफी, लाउडीस्पीकर, जेनरेटर आदि की व्यवस्था की गई है। जिला नियंत्रण कक्ष में मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

परीक्षा को कदाचारमुक्त और स्वच्छ वातावरण में संचालन एवं विधि-व्यवस्था संधारित करने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है। जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में राजीव रंजन उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं प्रभारी पदाधिकारी सत्येन्द्र प्रसाद जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी रहेंगे। इसके अलावे कुमारी रिता सिंहा डीपीओ एवं प्रियंका कुमारी डीपीओ शिक्षा को प्रतिनियुक्त किया गया है। 01 फरवरी 2023 को प्रथम पाली में गणित एवं द्वितीय पाली में हिन्दी की परीक्षा निर्धारित है। इंटरमीडिएट परीक्षा के ब्रीफिंग के समय उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, श्री विश्व जीत कुमारी एसडीसी, सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, प्रशान्त अभिषेक अनुमंडली लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी,अपूर्वा त्रिपाठी परिक्ष्यमान सहायक समाहर्ता, अमु अमला एसडीसी, बीरेन्द्र कुमार जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ-साथ केन्द्राधीक्षक, दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़े :-