कौआकोल के कई गांवों में पेयजल संकट गहराया

नवादा

नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के उग्रवाद प्रभावित ​​​​​​​कौआकोल प्रखंड के कई गांवों में पेयजल संकट गहराता जा रहा है। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत वार्डों में लगाए गए नल जल की योजना से जलापूर्ति टंकी भी कारगर साबित नहीं हो रही है जिसके कारण लोग बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। प्रखंड के मंझिला पंचायत अंतर्गत बिन्दीचक, लोहसिंहानी, भलुआही, मंझला, अमरपुर, सहित महुलियाटांड़, महुडर, नेढ़ला, बरौन, वाजितपुर, डोमनबाग, खड़सारी, कदहर, विशनपुर फरहेदा, चहल, नावाडीह, गोला बड़राजी, केवाली, महापुर, छबैल, पाली, दनियां, गायघाट, झिलार समेत कई गांवों में पीने की पानी की भयावह समस्या उत्पन्न होकर हो गयी है जिससे ग्रामीण परेशान हैं।

उक्त दोनों पंचायतों में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना से लगाए गए नल जल योजना पूरी तरह विफल साबित हो रहा है। इन वार्डों के ग्रामीणों ने बताया कि तेज पछुआ हवा के चलने के कारण चरम पर पड़ रहे गर्मी एवं सुबह होते ही सूर्य के उगलते आग के गोले के कारण भू-जल स्तर काफी नीचे चला गया है। जिसके कारण लगभग सभी चापाकलों ने पानी देना बंद कर दिया है।

ग्रामीणों को इन दिनों खरीदकर पानी पीना पड़ रहा है। इस बिकराल समस्या को लेकर ग्रामीणों द्वारा कई बार पीएचईडी विभाग के अधिकारियों से लेकर बीडीओ, बीपीआरओ, सीओ, एमपी, एमएलए, जिला परिषद सदस्य तथा संबंधित पंचायत के मुखिया को अवगत करा समस्या का समाधान को लेकर आग्रह भी किया। बावजूद किसी भी अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है जिससे समस्या लगातार बिकराल बनती चली जा रही है। और लोग बूंद बूंद पानी के लिए तरह रहे हैं। ग्रामीणों ने डीएम का ध्यान इस समस्या के प्रति अवगत कराते हुए समाधान करने की मांग की है।