नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 16 अप्रैल 23 को जिले में 22 गिरफ्तारी , महुआ शराब 86 लीटर बरामद, वारंट निष्पादन 26, वाहन जांच के क्रम में जांच की गई कुल वाहनों कि संख्या 701 वाहन जांच फाइन आरोपित करते हुए बसूल की गई राशि ₹20000 नगद ,इसके अलावा एक पिस्टल दो जिंदा कारतूस तीन मोटरसाइकिल और दो ट्रैक्टर को जप्त किया गया। दिनांक 10.04.2023 से 16.04.2023 तक नवादा पुलिस के द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां हुई है, जिसमें हत्या-06, हत्या के प्रयास-04, पुलिस पर हमला-02, बलात्कार-03, पोक्सो-02, मद्य निषेध से संबंधित पीने के आरोप में-21 और अन्य गंभीर आरोप में-33, अन्य गिरफ्तारी-140 कुल 220 गिरफ्तारी हुई हैं।
हिसुआ थाना कांड संख्या-120/23, दिनांक-06.03.23, धारा-302/ 201/34 भा0द0वि0 के नामजद अभियुक्त सुरेन्द्र कुमार, पिता-स्व0 उमेश चौरसिया, सा0-खसरा, थाना-शेखपुरा जिला-शेखपुरा 02. काजल कुमारी, पिता-उपेन्द्र चौरसिया, सा0-मंझवे, थाना-हिसुआ, जिला-नवादा को विशेष टीम बनाकर तकनीकी सहयोग से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। साथ में एक मोबाईल बरामद किया गया। रूपौ ओ0पी0 द्वारा कौआकोल(रूपौ) थाना कांड संख्या-136/23, दिनंक-05.03.23 , धारा–302/34 भा0द0वि0 एवं 25(1-बी)ए /26/35 आर्म्स एक्ट के अभियुक्त 01. धर्मेन्द्र यादव, 02. रविन्द्र यादव, दोनो पिता-रामाशीष यादव, सा0-बेनीपुर, थाना-रूपौ जिला-नवादा को दो देसी कटटा एवं बारह कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। हथियार मिलने के संदर्भ में कौआकोल (रूपौ) थाना कांड 208/23, दिनांक-10.04.23, धार-25(1-बी)ए/26 आम्र्स एक्ट दर्ज किया गया।
कादिरगंज ओ0पी0 द्वारा अनिल यादव, पिता-काली यादव, सा0-मरूई काईचक, थाना-रोह जिला-नवादा को एक देशी कट्टा, 13 कारतूस, एक मोटरसाईकिल एवं एक मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में नगर(कादिरगंज) थाना कांड संख्या- 588/23, दिनंाक-15.04.23, धारा-25(1-बी)26/35 आम्र्स एक्ट 37 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया। महत्वपूर्ण बरामदगी (पूर्ण विवरणी):- नगर थाना द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर सूरज कुमार, पिता-सबाल यादव, सा0-प्रसाद विगहा, 02. अमन राज उर्फ साहील पिता-मिथलेश कुमार सिन्हा सा0-मिर्जापुर दोनो थाना-नगर जिला-नवादा को एक देशी कट्टा, एक पिस्टल, एक थरनट, दो कारतूस, दो मोबाईल, स्कूटी-01 के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या-577/23, दिनांक- 12.04.23, धारा-25(1-बी)ए/26/25 आम्र्स एक्ट दर्ज किया गया।
रजौली थाना द्वारा रजौली थाना कांड संख्या-137/23, दिनांक-03.03.23, धारा-143/147/149/341/323/ 354(ए)/354(बी)/307/504/506 भा0द0वि0 एवं 27 आम्र्स एक्ट एवं 3 (प)(त)(े)/3(2)(अ) के अभियुक्तों रंजन कुमार, पिता-अम्बिका प्रसाद यादव, सा0-गंगाविगहा थाना-रजौली जिला-नवादा को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। रंजन कुमार के स्वीकृति व्यान पर छापामारी कर गंगाविगहा से एक देशी कट्टा एवं 02 कारतूस बरामद किया गया। इस संबंध में रजौली थाना कांड संख्या-209/23, दिनांक-13.04.23, धारा-25(1-बी)/26 आम्र्स एक्ट दर्ज कियास गया।
नेमदारगंज थाना द्वारा नितीश कुमार, पिता-जगदीश प्रसाद वर्मा, सा0-पार नवादा दर्जी टोला, थाना-नगर जिला-नवादा को एक पिस्टल एवं दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में नेमदारगंज थाना कांड संख्या-54/23, दिनांक-16.04.23, धारा-25(1-बी)ए/26 आम्र्स एक्ट दर्ज किया गया। मद्यनिषेध से संबंधित महत्वपूर्ण बरामदगी एवं गिरफ्तारी:-कादिरगंज ओ0पी0 द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर पचोहिया मोड़ के पास से 01. राज आर्चन उर्फ निशांत, पिता-परशुराम सिंह, सा0-नवीन नगर थाना-नगर 02. प्रमोद पाण्डेय उर्फ खेरू, पिता-अर्जुन दास, सा0-अन्दर बाजार, थाना-कादिरगंज जिला-नवादा को 75 ली0 अग्रेंजी शराब, चार चक्का वाहन-01, मोटरसाईकिल-02, मोबाईल-02, सीम-03 के साथ गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में नगर (कादिरगंज) थाना कांड संख्या-578/23, दिनांक-11.04.23, धारा-30(ए)/41 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।
परनाडाबर थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर हीरोडीह पहाड़ के पास से 01. सुधीर प्रसाद, पिता-धनराज यादव, सा0-काड़या, थाना-गुरपा, जिला-गया 02. मुकेष कुमार, पिता-अर्जुन चैधरी, सा0-मोहनकेवाल, थाना-परनाडाबर जिला-नवादा को 450 ली0 महुआ शराब एवं 06 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में परनाडाबर थाना कांड संख्या-95/23, दिनांक-14.04.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया। हिसुआ थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम-गुरूचक से 180 ली0 एक टेम्पु के साथ बरामद किया गया। इस संबंध में हिसुआ थाना कांड संख्या-183/23, दिनांक-14.04.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।
सिरदला थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर सूर्यमंदीर के पास से 40 ली0 महुआ शराब एवं एक मोटरसाईकिल बरामद किया गया। इस संबंध में सिरदला थाना कांड संख्या-154/23, दिनांक-14.04.23, धारा-30(ए)/41 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया। गत सप्ताह की महत्वपूर्ण आपराधिक घटनायें एवं कार्यवाही:- दिनांक-09.04.23 को ग्राम-धमनी में संतोष चैधरी, पिता-स्व0 इन्द्रदेव चैधरी, सा0-कथौली, थाना-रहुई, जिला-नालंदा का उसके ससुराल सा0-धमनी, थाना-रजौली जिला-नवादा में जहर खाने से मृत्यु हो गया। आवेदक गजब चैधरी, पिता-स्व0 इन्द्रदेव चैधरी, सा0-कथौली, थाना-रहुई, जिला-नालंदा जो मृतक का भाई है, फर्द व्यान में कहा गया कि उसके भाई को ससुराल वालो ने आपसी विवाद के कारण जहर देकर हत्या किया गया है। इस संदर्भ में रजौली थाना कांड संख्या-205/23, दिनांक-09.04.23, धारा-328/302/34 भा0द0वि0 दर्ज किया गया। अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
अपराध नियंत्रण, अनुसंधान एवं विधि-व्यवस्था से संबंधित अन्य विशिष्ट उपलब्धि:- अवैध खनन के रोकथाम हेतु नवादा पुलिस द्वारा तत्परता से खनन विभाग के साथ छापामारी कर गत सप्ताह में 15 कांड दर्ज करते हुए ट्रैक्टर-19, ट्रक-01, बरामद कर 14 व्यक्तियों का गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया तथा 6,47,577/- रूपये खनन विभाग की तरफ से फाईन की गयी। मद्यनिषेध को प्रभावी रूप से लागू करने हेतु पुलिस द्वारा तत्परता से छापामारी करते हुआ गत सप्ताह 43 कांड दर्ज कर 54 व्यक्तियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
कुल बरामदगी:- देशी शराब-985.3 लीटर एवं विदेशी-81 लीटर, वाहन- मोटरसाईकिल-20, ट्रैक्टर-19, चार चक्का वाहन-04, टेम्पु-01, आग्नेयास्त्र अन्तर्गत देषी कट्टा-06, पिस्टल-02 और कारतूस-31, वाहन कोषांग में फाईन-74 हजार रूपये, अन्य बरामदगी-अपहृता-02, तसला-01, चुलाई मशीन-01 और मोबाईल-03
पूर्व की अति महत्वपूर्ण घटनाओं से संबंधित फाॅलो अप एक्सन से संबंधित कार्यवाही:-
वारिसलीगंज थाना कांड संख्या-69/23, दिनांक-31.01.23, धारा-302/201/34 भा0द0वि0 में प्राथमिक अभिुक्त दिनकर कुमार, पिता-विजय महतो, सा0-भवानी विगहा
थाना-वारिसलगींज जिला-नवादा पुलिस द्वारा लगातार छापामारी के कारण आत्मसमर्पण कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। कौआकोल थाना कांड संख्या-601/22, दिनंाक-24.10.22, धारा-302/201 भा0द0वि0 एवं एससीएसटी एक्ट के अभियुक्त विकाष सिंह, पिता-षिया सिंह, सा0-खैरा, थाना-कौआकोल जिला-नवादा के द्वारा पुलिस के लगातार छापामारी के कारण आत्मसमर्पण कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने हेतु लगातार प्रतिबंध है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।