नवादा नप में चेयरमैन का चुनाव दिलचस्प मोड़ पर, मुकाबले के कई कोण, आगे निकलने को लगी होड़

नवादा

Nawada, Rabindra Nath Bhaiya: जैसे जैसे नगर निकाय चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है सरगर्मी बढ़ती जा रही है. खासकर नवादा नगर परिषद चेयरमैन (मुख्य पार्षद) का चुनाव दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है। मुकबला कितने कोण का होगा यह अभी पूरी तरह साफ नहीं है, लेकिन दर्जन भर प्रत्याशियों में से कुछ के चेहरे रेस में आगे निकलते दिख रहे हैं। जो स्थिति अबतक की है उसमें 3 उम्मीदवारों की चर्चा मतदाताओं के बीच होने लगी है। उल्लेखनीय है कि नवादा नगर परिषद के मुख्य पार्षद के लिए कुल 12 प्रत्याशी मैदान में हैं। राजद के नवादा विधायक विभा देवी ने नर्गीश शवनम को समर्थन का एलान कर दी हैं। विधायक के समर्थक उनके लिए पिछले दो दिनों से फिल्ड में काम भी कर रहे हैं।

ऐसे में शवनम को बड़ी शक्ति मिल गई है। विधायक का समर्थन पाने में पिछड़ी अलका कुमारी अब मैदान से हटने का एलान करते हुए पूर्व चेयरमैन संजय साव की पत्नी पिंकी कुमारी के साथ हो गई हैं। एक और चेहरा रश्मि गुप्ता मजबूती के साथ चुनावी मैदान में दो दो हाथ कर रही हैं। कहा जा रहा है कि इन्हें भाजपा और इसके सहयोगी संगठनों का पूर्ण समर्थन प्राप्त है। इस प्रकार मुकाबले का तीन कोण तो अबतक बन चुका है। अन्य प्रत्याशियों में से कुछ अपने इलाके में खुद के बूते प्रभावशाली हैं।

ऐसे में लड़ाई त्रिकोण से बढ़कर चतुष्कोणीय और बहुकोणीय हो जाए तो कोई हैरत नहीं होगी। इसके लिए कोर कसरत भी हो रही है। शुक्रवार को चुनाव प्रचार का शोर थमेगा। रविवार को मतदान होगा। गुरुवार बीत गया। दो दिनों का वक्त अब भी है। राजनीत का अपना मिजाज होता है। कब कहां क्या हो जाए और पूर्वानुमान धराशाई हो जाए कहा नहीं जा सकता है। आने वाले कुछ घंटे काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। जिसमें महामुकाबले की तस्वीर साफ होगी। नवादा जिले के सभी 3 नगर निकायों के 545 उम्मीदवार मैदान में हैं।

नवादा के मुख्य पार्षद उम्मीदवारों का चुनाव चिन्ह :-
1_पिंकी कुमारीटमटम 2रश्मि गुप्ता साहूचरखा 3नर्गिश सबनमनल 4अलका कुमारीकप प्लेट 5पूनम कुमारीप्रेशर कुकर 6मुश्तरी खातूनकबूतर 7सुमैया अहमदमछली 8सलमा खातूनटाइपराइटर 9नीलम कुमारीताला चाबी 10जेबा नाजमोटरसाइकिल 11मंजू देवीसिलाई मशीन 12वाजदा परवीनचारपाई उप मुख्य पार्षद 1शमा परवीनआम 2पूनम कुमारीकुल्हाड़ी 3संगीता मालाकारस्कूटर 4माधुरी देवीतितली 5बबिता सिंहटेबल फैन 6नाज रफतचश्मा 7कंचन विश्वकर्मागेहूं की बाली 8कंचन देवीपीपल का पत्ता 9रेहाना महबूबपानी का जहाज 10कल्पना कुमारी_घड़ा


वारिसलीगंज_ मुख्य पार्षद
1_अभय कुमारकप प्लेट 2विनोद कुमारचरखा 3नागेंद्र कुमारटमटम 4संजय सिंहटाइपराइटर 5शशि भूषण कुमारचारपाई 6पंकज कमलियाप्रेशर कुकर 7संजू कुमारीमछली 8-नवीन कुमार-ताला चाबी 9-रुपेश कुमार-सिलाई मशीन 10-संजय कुमार-वैन 11-उमेश प्रसाद-मोटरसाइकिल 12 -दीपक वर्णवाल-नल
13-रेखा देवी-कबूतर
वारिसलीगंज-उप मुख्य पार्षद
1-ज्ञानदेव कुमार-पीपल का पत्ता
2-अरुण प्रसाद-गेंहू की बाली
3-पुष्पा देवी-घड़ा
4-सुरेंद्र यादव-तितली
5-विशेश्वर प्रसाद-टेबल फैन
6-राजा राम सिंह-चश्मा
7-राम रतन सिंह-कुल्हाड़ी


रजौलीमुख्य पार्षद 1-मानती देवी-टमटम 2-रुक्मिणी देवी-सिलाई मशीन 3-ममता देवी-ताला चाबी 4-उषा देवी-कप प्लेट 5-कंचन कुमारी-मोटरसाइकिल 6-सबीना खातून-कबूतर 7-पूनम देवी-नल 8-रिंकू कुमारी-प्रेशर कुकर रजौली-उप मुख्य पार्षद 1-किरण देवी-गेंहू की बाली 2-रिंकी वर्णवाल-कुल्हाड़ी 3-गीता देवी-पीपल का पत्ता 4-सरिता देवी-तितली 5-सुचिता देवी-पानी का जहाज 6-प्रीति कुमारी-घड़ा 7संगीता कुमारी- टेबल फैन
8-फिरोजा खातून-चश्मा