बालासोर ट्रेन दुर्घटना में एक ही परिवार के ग्यारह सदस्य पहुंचे सदर अस्पताल

नवादा

नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के एक ही परिवार के 11 सदस्य ओडिसा ट्रेन हादसे में बाल – बाल बच गए.जिस पैसेंजर ट्रेन में यह हादसा हुआ, उसी में ये सभी परिवार सवार थें,यह परिवार रोजगार के लिए चेन्नई जा रहें थे.पीड़ित परिवार जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड के तुरियाडीह गांव के निवासी बताए जाते है.सभी उड़ीसा से बेहतर इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां सिविल सर्जन राम कुमार प्रसाद ने सभी घायलों से मिल उनका हाल जाना.

ये सभी कोरोमंडल एक्सप्रेस पर सवार होकर चेन्नई काम पर जा रहे थे तभी यह भीषण ट्रेन दुर्घटना हुई. घायलों में जिले के कौआकोल प्रखंड के तुरियाडीह गांव के नंदू दास, करिश्मा देवी पति नंदु दास, बालमुकुंद तुरिया,विनोद तुरिया,राजेश तुरिया, पत्नी संजू देवी, मधु कुमारीं,शिवर्ती कुमारीं और दीपक कुमार बताए जाते है.

इस ट्रेन हादसे में जिले के दो युवकों की मौत हो गई है. मृतकों में जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के कपसिया गांव के मिथलेश राय उर्फ मिट्ठू ,रोह प्रखंड के मड़रा गांव के बद्री मांझी के पुत्र पप्पू मांझी बताए जाते है.