स्वीकृति के बाद भी 2 साल से अटका है कमलपुरा में पुलिया निर्माण, बढ़ी परेशानी

नवादा

नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) स्वीकृति मिलने के बाद भी संपर्क पथ के बीच पुलिया निर्माण नहीं होने के चलते दो हजार की आबादी सड़क सुविधा से वंचित है। मामला सदर प्रखंड के कमलपुरा गांव का है, जहां मुख्य सड़क से गांव तक जाने के लिए कच्ची सड़क तो बन गई लेकिन बीच में 50 फीट का पैन अवरोधक बना हुआ है। 2 साल पहले उम्मीद की किरण जगी थी और इस पैन पर पुल का निर्माण शुरू हुआ था। लेकिन तब किसी कारण से रुक गया और अब तक उसी हाल में है। इसके चलते कमलपुरा गांव के लोग परेशान हैं।

अभी किसी तरह आवागमन हो जाता है, लेकिन बरसात के दिनों में पूरा गांव बंधक बन जाएगा। ग्रामीण गया प्रसाद बताते हैं कि अतउआ रोड से कमलपुरा जाने के लिए मनरेगा से संपर्क पथ बनाया गया है। लेकिन बीच में पैन के पास पुल निर्माण नहीं होने के चलते हजारों की आबादी परेशान रहती है। ग्रामीण बताते हैं कि करीब 2 साल पहले पुल निर्माण की स्वीकृति मिली थी। निर्माण कार्य भी शुरू हुआ था।

दोनों साइड फाउंडेशन बनाने के लिए गड्ढे भी खोदे गए थे लेकिन तब सिंचाई विभाग से एनओसी नहीं रहने की बात कहकर काम रुक गया था। इसके बाद फिर काम शुरू नहीं हुआ और स्थिति जस की तस बनी हुई है। संपर्क पथ पूरा नहीं होने के कारण कई तरह की समस्या है। न तो स्कूल तक वाहन जाते हैं न ही गांव में। बरसात में स्थिति और खराब हो जाती है। किसी दूसरे रास्ते से होकर जाते हैं तो किसान खरी खोटी सुनाते हैं। गांव में करीब 2000 लोग रहते हैं, और सभी परेशान हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि इस मामले में पहल कर सड़क निर्माण कार्य पूरा कराएं।