सात साल पहले मृत व्यक्ति के विरुद्ध दर्ज हुई प्राथमिकी, थानाध्यक्ष के कारनामे से हतप्रभ है हर कोई

नवादा
  • मैट्रिक के पंजीयन में हेराफेरी व राशि गबन का है आरोप

नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाने से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है । थानाध्यक्ष ने सात वर्ष पूर्व मृत व्यक्ति के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर सबों को चौंका दिया है।पूरा मामला सिरदला थाना क्षेत्र के आदर्श इंटर विद्यालय का है। यहां की प्रभारी प्रधानाध्यापक उमा कुमारी ने सात वर्ष पूर्व मृत विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक भागीरथ प्रसाद के खिलाफ सिरदला थाने में जालसाजी और राशि गबन के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया है। प्रभारी एचएम से मिली शिकायत के बाद सिरदला पुलिस ने बिना जांच पड़ताल किए प्राथमिकी दर्ज कर लिया है।

दर्ज प्राथमिकी में 7 साल पहले सेवा में रहते आकस्मिक निधन हुए प्रधानाध्यापक भागीरथ प्रसाद के अलावा एक अन्य को भी आरोपित किया गया है। बताया गया है कि मामला वर्ष 2016 के माध्यमिक परीक्षा से जुड़ा है। प्रोजेक्ट लखन देवी मथुरा कन्या उच्च विद्यालय सिरदला की 361 परीक्षार्थियों का पंजीयन आर्दश इंटर विद्यालय से स्वतंत्र छात्राओं के रूप में किया गया था। इसका पंजीयन सह परीक्षा विलंब शुल्क के रूप में प्रति परीक्षार्थी के हिसाब से समिति के कोष में 3 लाख 48 हजार 365 रुपये जमा करना था।

लेकिन समिति कोष में मात्र 2 लाख 35 हजार रुपए ही जमा किया गया। शेष 1 लाख 13 हजार 365 रुपए समिति की कोष में जमा नहीं कराया गया। इसके बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा पंजीयन सह परीक्षा शुल्क के बकाए राशि 1 लाख 13 हजार 365 की दुगनी राशि 2 लाख 26 हजार 730 रुपये को एक पक्ष के भीतर समिति कोष में जमा कराने को लेकर आदेश दिया।

भुगतान नहीं किए जाने की स्थिति में छात्राओं के परीक्षाफल पर रोक लगाने की चेतावनी दी गई। परीक्षाफल पर रोक से होने वाली वैधानिक समस्या से निपटने को लेकर परीक्षार्थियों से ही 965 रुपये की दुगनी राशि समिति के कोष में जमा करने के बाद ही मूल प्रमाण पत्र वितरण करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया था। बावजूद बकाया राशि भुगतान नहीं किया गया ।