गेहूं के खेतों में लगी आग, एक एकड़ फ़सल जलकर राख, काफी परिश्रम बाद पाया आग पर काबू

नवादा

नवादा(रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के वारिसलीगंज प्रखंड के चकवाय पंचायत बाघी गांव के वधार में अचानक आग लग गई, फलतः तीन गरीब किसानों का करीब एक एकड़ खेत में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीण युवाओं की तत्परता बाद वैकल्पिक व्यवस्था के तहत आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। चकवाय मुखिया मृत्युंजय प्रसाद ने बताया कि अचानक खेत में आग लगने से तीन गरीब किसानों के खेतों में आग लग गई, जिससे 25 कट्ठा खेतों में पककर तैयार फसल पूरी तरह से जलकर राख हो गया।

अगलगी की सूचना बाद ग्रामीण युवाओं की टीम दौड़े भागे खेतों की तरफ गए और त्वरित गति से फैल रही आग पर काबू पाने का वैकल्पिक व्यवस्था के तहत आग बुझाने का प्रयास किया। इस बीच मुखिया द्वारा वारिसलीगंज सीओ को सूचना दी गई, तब सीओ ने पीड़ित किसानों से लिखित आवेदन अंचल कार्यालय में जमा करने को कहा है। जिन किसानों की फसलें जली है, उनमें बाघी ग्रामीण अवधेश प्रसाद का 10 कट्ठा, शिवशंकर प्रसाद का 10 कट्ठा तथा चंद्रशेखर तांती के खेत में खड़ी 5 कट्ठा गेहूं की फसलें जलकर पूरी तरह से राख हो गई।

फलतः इन गरीबो के मुंह का निवाला छीन गया। ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन सहित जिला प्रशासन से अगलगी में तबाह हुए किसानों की क्षतिपूर्ति करवाने की मांग की है। संवाद प्रेषण तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी किसानों का हाल जानने गांव नहीं पहुंचे थे। वैसे खेतों में आग लगने का मुख्य वजह बिजली के लुंज पुंज तारों से निकली चिंगारी तथा पास पड़ोस के खेतों में हार्वेस्टिंग की हुई फसलों की पराली जलाने के क्रम में निकली चिंगारी से अगलगी की घटनाएं घटती रहती है।