सीतामढ़ी मेला में पांच दिवसीय नुक्कड़ नाटक का हुआ समापन

नवादा

नवादा( रवीन्द्र नाथ भैया) उदिता सिंह जिला पदाधिकारी के आदेश के आलोक में बिहार सरकार के कल्याणकारी योजनाओं को व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए सीतामढ़ी मेला में 05 दिनों तक नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया। सीतामढ़ी मेला में बाल विवाह निषेध, शराबबंदी और स्वच्छता पर गीत-संगीत नाटक के माध्यम से स्थानीय नागरिकों को जागरूक किया गया। नाटक के माध्यम से बताया गया कि शराब हमारे समाज और परिवार के लिए कलंक है। यह सभी प्रकार के झगड़ा में नींव का काम करता है। बाल विवाह और शराबबंदी दोनों समाजिक बुराईयां हैं। जिसके कारण विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।

शराबबंदी से समाज और परिवार में शांति और अमन चैन बहाल हुआ है। सड़क दुर्घटना और आपसी झगड़े में काफी कमी आयी हे। यह एक सामाजिक कलंक है जिसको दूर करने के लिए सभी नागरिकों का सहयोग अपेक्षित है। जिलाधिकारी नवादा के निर्देश के आलोक में सत्येन्द्र प्रसाद जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी सीतामढ़ी मेला में आयोजित किये जा रहे कार्यक्रमों का औचक निरीक्षण किया गया।

उन्होंने पाया कि सभी प्रदर्शन स्थलों पर काफी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित होकर बाल विवाह और शराबबंदी के संबंध में जानकारी प्राप्त किया। विनोद सिंह कलाकार के लीडर के द्वारा उपस्थित नागरिकों को बाल विवाह नहीं करने और शराबबंदी को अनुपालन करने का संकल्प दिलाया गया।

हम सब का है एक ही सपना, बाल विवाह मुक्त बिहार हो अपना।
बीटीया मेरी अभी पढ़ेगी,बाल विवाह की सूली नहीं चढ़ेगी।

नुक्कड़ नाटक के प्रदर्शन में सहयोगी कलाकार कीर्ति कुमारी, मुन्नी कुमारी, अजय सिंह, अखिलेश कुमार, अविनाश कुमार, राजकुमार, संतोष कुमार, विक्की कुमार आदि थे।