नवादा(रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बल्लोपुर गांव में वृद्ध महिला का जान लेकर इधर-उधर भटकता हुआ जंगली हाथी फिलहाल पटना जिले के मोकामा क्षेत्र में बिचरन कर रहा है। इस आशय की जानकारी देते हुए वन प्रमंडल पदाधिकारी संजीव रंजन ने बताया कि वारिसलीगंज के बल्लोपुर गांव में सब्जी तोड़ रही महिला को मौत की नींद सुलाने के बाद मतवाला हाथी बिचरन करते काशीचक, शेखपुरा होते हुए शुक्रवार को मोकामा पहुंच गया है, जबकि हाथी को रेस्क्यू करने को लेकर पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा से छह सदस्यीय रेस्क्यू टीम पहुंचने की सूचना है।
अधिकारी ने बताया कि मोकामा-पटना सीमा क्षेत्र में अभी हाथी मौजूद है, जिसे टीम के सदस्य खदेड़ते हुए वापस नवादा के रास्ते जमुई, कोडरमा या फिर गिरिडीह के जंगल तक पहुंचाया जाएगा। वन विभाग की टीम लगातार हाथी पर नजर रखे हुए है। वन अधिकारी ने बताया कि हाथी एक दिन में अधिकतम 50 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। बताया गया कि हाथी झारखंड के गिरिडीह में अपने एक दर्जन से अधिक हाथियों के झुंड से भटक कर जिले के रोह, वारिसलीगंज तथा काशीचक होते हुए मोकामा पहुंच गया है।
अधिकारी ने बताया कि वारिसलीगंज के बल्लोपुर में हाथी के हमले से मौत का शिकार हुई मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये सहायता राशि दी जानी है। वहीं शुक्रवार को वन अधिकारी ने समाजसेवी श्रवण सिंह की उपस्थिति में मृतक के आश्रित को एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया, जबकि स्थानीय बीडीओ ने पारिवारिक लाभ के तहत 20 हज़ार का चेक दिया। वहीं मोहिउद्दीनपुर पंचायत के मुखिया प्रभु प्रसाद ने कबीर अंत्येष्ठि योजना के तहत तीन हज़ार रुपये नकद प्रदान किया।