जनता दरबार में हुई फरियादियों की सुनवाई, कई मामलों का हुआ आ हरन स्पाॅट निष्पादन

नवादा

नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जनता दरबार उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता सह अपर दंडाधिकारी के द्वारा समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। उन्होंने उपस्थित सभी फरियादियों की शिकायतों को बड़े ही गंभीरता के साथ सुना और सुलह हेतु आश्वासन दिया। जनता दरबार में 31 आवेदन आये जिसमें से 19 आवेदनों को आन स्पाॅट निष्पादन कर दिया गया शेष को संबंधित पदाधिकारी के पास त्वरित कार्रवाई के लिए भेजा गया।

जनता दरबार में ग्राम-बलौखर, सोनसिहारी पंचायत, थाना-मुफस्सिल, प्रखंड-नवादा के लखन मांझी, दीपक मांझी, इंद्रदेव मांझी के द्वारा पानी की किल्लत के चलते महादलित टोला में पहाड़ी चापाकल गड़वाने संबंधी आवेदन दिया गया। प्रखंड नवादा के आईटीआई, शिवनगर के बेजान्ती देवी ने एकाएक बिजली बिल बढ़ जाने के कारण बिल में सुधार करने हेतु आवेदन दिया। प्रखंड रजौली के अमावां टोला परमचक के बाल मुकुन्द प्रसाद ने कृषि बीज समुदाय राशि के भुगतान नहीं होने के संबंध में आवेदन दिया।

प्रखंड हिसुआ के नित्यानन्द द्वारा जाली केवाला रद्द करने संबंधी आवेदन दिया गया। ग्रा0$पो0-बड़राजी, अंचल कौआकोल के विजय प्रसाद द्वारा अपर समाहर्ता के वाद संख्या-19/11-15 के आदेश पर डिमांड कायम करने के संबंध में आवेदन के द्वारा शिकायत किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों के पास त्वरित जाॅच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर अमु अमला वरीय उप समाहर्ता, राजीव कुमार वरीय उपसमाहर्ता के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।