राशन में करप्शन नहीं थमा तो सड़क से संसद तक होगी लड़ाई:- विभा

नवादा

नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले में राशन में करप्शन समाप्त नहीं हुआ तो सड़क से संसद तक लड़ाई होगी। गरीबों की हकमारी बर्दाश्त नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा समाहरणालय द्वार पर धरना के उपरांत जिला पदाधिकारी का दिया गया आश्वासन लगता है धीरे-धीरे निष्क्रिय हो गया है ।डीडीसी के नेतृत्व में गठित जांच टीम की सक्रियता शुरूआती दिनों तक ही दिखाई पडी । लगता है भ्रष्टाचार में लिप्त डीलरों द्वारा प्रशासन जिंदाबाद और विधायक मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए प्रदर्शन किये जाने से सभी जांच अधिकारी भ्रष्टाचारियों के आगे घुटने टेक दिया है अथवा खुश होकर जांच बन्द कर दिया है।

उपर्युक्त बातें उन्होंने सदर प्रखण्ड के भदोखरा पंचायत अंतर्गत महाराजगंज टीएमसी परिसर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा । विधायक विभा देवी ने भदोखरा पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों , पंचायत समितियों , मुखिया , सरपंच समेत जागरूक लोगों के साथ बैठक कर जनहित योजनाओं और विकास कार्यों का जायजा लिया तथा पूर्व में किये गए विकास समेत आगामी योजनाओं पर गंभीरता पूर्वक विचार विमर्श किया। बैठक के बाद राजद जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव ने प्रेस को बताया कि विधायक द्वारा दो दिनों के धरना शुरुआती दिनों में ही प्रभावी रहा जबकि अभी इसपर कोई हलचल दिखाई नहीं पड़ रहा है।

उन्होंने बताया कि भदोखरा पंचायत के शतप्रतिशत जनप्रतिनिधि बैठक में हिस्सा लिया और पंचायत के सभी 18 वार्डों की अद्यतन स्थिति से विधायक को अवगत कराया। खासकर नाली , गली , पीसीसी ढलाई , नल-जल , नहर उड़ाही , सड़क निर्माण , पोषाहार , एमडीएम , जनवितरण प्रणाली जैसी योजनाओं पर वास्तविक स्थिति को कलमबद्ध किया गया । उन्होंने कहा कि विधायक के निर्देश पर प्रत्येक शनिवार और रविवार को पंचायतों में बैठक की जायगी और जनहित योजनाओं को सफल बनाने की कोशिश की जायगी। कल इसी कड़ी में ओरैना पंचायत की बैठक टीएमसी परिसर में की जायगी।

एक सवाल के जबाब में विधायक ने कहा कि जिलाधिकारी के आश्वासन पर अभी भी भरोसा है , लेकिन अगर यह भरोसा खण्डित हुआ तो आंदोलन जारी रहेगा। विधानसभा में भी इसकी गूंज सुनाई दे सकती है। विधायक द्वारा आयोजित बैठक में शामिल जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र की समस्याएं बेवाकी के साथ रखा और समाधान के रास्ते से भी अवगत कराया। विधायक ने भरोसा दिलाया कि योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु आवश्यक फंड के लिए हम सभी जनप्रतिनिधि कोशिशें जारी रखेंगे । बहरहाल गर्मी का मौसम को देखते हुए पेयजल हेतु आवश्यक पहलकदमी आवश्यक है।