नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) उदिता सिंह जिला पदाधिकारी के आदेश के आलोक सीतामढ़ी मेला में सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन एवं फ्लैक्सी का संस्थापन कराया जा रहा है। मेसकौर प्रखंड स्थित ऐतिहासिक रामायण काल की पावन भूमि सीतामढ़ी में तीसरे दिन मेला के आयोजन में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उत्कृष्ट कलाकारों के द्वारा शराबबंदी के संबंध में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार किया गया अपने बिहार राज्य में 2016 से शराब बंदी लागू है। कलाकार टीम के लीडर विनोद सिंह ने गीत संगीत और नाटक के माध्यम से शराब सेवन से होने वाले प्रतिकूल प्रभाव के बारे में उपस्थित लोगों को जागरूक किया।
नाटक के माध्यम से उन्होंने बताया कि शराब के सेवन से युवाओं में मृत्यु दर बूढ़े लोगों की अपेक्षा काफी अधिक है और 20 से उन 40 आयु वर्ग के लोगों में 13% लोगों लोगों की मृत्यु शराब के कारण होती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार शराब से लगभग 200 बीमारियों को बढ़ाती है। आत्महत्या के कुल मामलों में 18%, आपसी झगड़े का 18% सड़क दुर्घटना का 27% और मिर्गी के 13% मामले शराब सेवन के कारण होते हैं। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने हमेशा शराब का विरोध किया।
उन्होंने कहा कि शराब आदमियों से ना सिर्फ उनका पैसा छीन लेती है बल्कि उनकी बुद्धि हर लेती है। शराब पीने वाला इंसान हैवान हो जाता है। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के उत्कृष्ठ कलाकारों के द्वारा बाल विवाह की रोकथाम, नशाबंदी आदि योजनाओं के बारे में गीत-संगीत एवं नाटक के द्वारा स्थानीय नागरिकों को स्थानीय भाषा में जागरूक किया जा रहा है। मेला के तीसरे दिन सामुदायिक भवन सीतामढ़ी राजवंशी टोला और चौहान मंदिर के पास नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कर स्थानीय लोगों को सामाजिक कुरीतियों के बारे में व्यापक जानकारी दी गई।
डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि नुक्कड़ नाटक के उपरांत स्थानीय नागरिकों को शराब का सेवन नहीं करने के संबंध में संकल्प दिलाया गया।
नागरिकों को बताया गया कि शराब बीमारियों का जड़ है ।यह परिवार में कलह पैदा करता है, और परिवार में दूरियों को बढ़ा देता है । यह आगे बढ़ने में बाधक बनता है, इसलिए शराबबंदी कानून का पालन करें एवं अपने राज्य और समाज को विकास में सहयोगी बने। नुक्कड़ नाटक के प्रदर्शन में सहयोगी कलाकार कीर्ति कुमारी, मुन्नी कुमारी, अजय सिंह, अखिलेश कुमार, अविनाष कुमार, राजकुमार, संतोष कुमार, विक्की कुमार आदि थे।