नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के रजौली अनुमंडल मुख्यालय नगर पंचायत के पुरानी बस स्टैंड के पास पंजाब नैशनल ग्राहक सेवा केन्द्र का विधिवत शुभारंभ जद यू व भाजपा नेताओं ने फीता काट किया . इसके शुभारंभ होने से ग्राहकों को छोटी छोटी जमा व निकासी के लिए बैंक जाने से छूट कारा मिल सकेगा. मौके पर जद यू नेता दीपक कुमार मुन्ना ने कहा कि ग्राहक सेवा केन्द्र आज की आवश्यकता है. इसके बगैर न तो बैंक न ही ग्राहक का काम चल सकता है.
उन्होंने संचालक से पूरी ईमानदारी के साथ कार्य कर ग्राहक का विश्वास जीतने की नसीहत दी. भाजपा मंडल अध्यक्ष गगन ने कहा कि बैंक ग्राहकों की आशाओं पर खरा उतरने के लिए निरंतर प्रयोग कर रहा है. इसी प्रयास को आगे बढ़ाने के लिए ग्राहक सेवा केन्द्र के माध्यम से ग्राहकों को जमा व निकासी की सुविधा प्रदान करना है.
ग्राहकों को इससे बैंक में भीड़ भाड़ से मुक्ति मिलने के साथ चोर उच्चकों से भी मुक्ति मिल जायेगी. बगैर समय गंवाये वे अपना काम कर सकेंगे. संचालक नीतीश कुमार ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा आश्वासन दिया कि अपनी ओर से ग्राहकों को हर सुविधा प्रदान करने के साथ उनके विश्वास पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे. मौके पर भारी संख्या में गणमान्य समेत ग्राहक मौजूद थे.