नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) दक्षिण बिहार का सबसे भव्य और खूबसूरत गोवर्धन मंदिर में अगले नौ दिनों तक चलने वाले श्री हरिहर महायज्ञ का उत्सव विशाल कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हो गया । प्रातः 10 बजे मंदिर प्रांगण से हजारों महिलाओं ने कलश उठाया और सूर्यमंदिर मिर्जापुर के खुरी नदी तट से पवित्र जल भरकर नगर के मुख्य मार्ग होते हुए यज्ञ मंडप में प्रवेश किया । इस दौरान हजारों श्रद्धालु हाथी , घोडा , ऊंट और बैंड बाजे पर थिरकते हुए शोभा यात्रा में सरीक हुए।
कलश यात्रा में जगह जगह पर लोगों ने अपने घरों के छत से पुष्पवृष्टि की तथा श्री शिव परिवार , राधाकृष्ण और श्री हनुमान जी महाराज का जयघोष किया। पूरे राज्य के लिए आस्था का केंद्र बने इस मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण से वातावरण गूंज उठा । यज्ञाचार्य उमेश दत्त शुक्ल ने बताया कि आज प्रथम दिन दशविधि स्नान , वर्धनी और कलश पूजन के पश्चात शोभा यात्रा निकाली गई । उसके बाद पञ्चाङ्ग पूजन , ब्राह्मण वरण और यज्ञ मंडप प्रवेश का विधान किया गया।
इस अवसर पर देश के सुप्रतिष्ठित विद्वान् आचार्यों ने यज्ञ को सफल करने का संकल्प लिया। महायज्ञ में 11 यजमान सपत्नीक सरीक हुए और आचार्यों के साथ यज्ञशाला में प्रवेश किया। गोवर्धन मंदिर समिति के सचिव और महायज्ञ के यजमान महेंद्र यादव ने बताया कि पूर्व राज्य मंत्री राजबल्लभ प्रसाद ने जिले को जो उपहार दिया है उसके लिए जिला वासी हमेशा कृतज्ञ रहेंगे।
यजमानों में महेंद्र यादव के अलावे राजद के प्रदेश नेता बिनोद यादव, जिला परिषद चेयरमैन पुष्पा कुमारी, राज कृष्णा ट्रस्ट के अधिकारी नंदकिशोर बाजपेयी, वरिष्ठ पत्रकार अजय सिंह, पूर्व मुखिया अजय यादव, सुरेन्द्र यादव, अंबिका साव आदि सपत्नीक शामिल हैं जो अगले नौ दिनों तक सात्विक ढंग से रहकर एक तपस्वी की भाँती आचार्यों का अनुशरण करेंगे। कलश यात्रा में लगभग दो हजार महिलाएँ पीले वस्त्र में खुरी तट का पवित्र जल उठाया। शोभा यात्रा में सैकड़ों घोडा, हाथी, ऊंट, बैंड बाजा, रथ, भांगड़ा, ढोल, नगाड़ा शामिल किये गए जो जिले के लिए कृतिमान कहा जा सकता है।