कृषि टास्क फोर्स की बैठक में समय पर कार्य पूर्ण करने का निर्देश

नवादा

नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिलाधिकारी उदिता सिंह के निर्देश के आलोक में आज श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त ने अपने कार्यालय कक्ष में कृषि टास्क फोर्स, पशुपालन, मत्स्य एवं गव्य विकास की समीक्षा बैठक किया। उन्होंने सहायक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल को निर्देश दिया कि खेतों की सिंचाई से संबंधित सभी योजनाओं को निर्धारित समय सीमा के अन्दर विभाग के द्वारा दिये गए गाईड लाईन के अनुसार पूर्ण करना सुनिश्चित करें। जिन योजनाओं पर अपेक्षित प्रगति नहीं हो रही है, उससे संबंधित संवेदक पर विधि-सम्मत कार्रवाई करना भी सुनिश्चित करें।

सहायक अभियंता ने बताया कि जिले में नलकूपों की संख्या 193 है, जिसमें से 98 नलकूप चालू है। कुछ नलकूप विद्युत, यांत्रिक और संयुक्त दोष के कारण बंद हैं, जिसको चालू करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। जिले के मुखिया को कुल 113 नलकूपों की मरम्मत के लिए विभाग द्वारा राशि प्रदान की गई है, जिसमें से 72 नलकूप चालू कर दिये गए हैं।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि गोविंदपुर बुधवारा-आहर, पईन सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार कार्य में मात्र 60 प्रतिशत प्रगति हुई है, हिसुआ, चितरघट्टी-भदसेनी आहर पईन सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार कार्य मात्र 65 प्रतिशत और भू मई आहर पईन योजना का जीर्णोद्धार कार्य 65 प्रतिशत पूर्ण हुआ है। उन्होंने सहायक अभियंता को निर्देश दिया गया कि इन योजनाओं के क्रियान्वयन पर तेजी लायें और अपेक्षित कार्य नहीं करने पर संबंधित संवेदकों पर विधि-सम्मत कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।

हिसुआ प्रखंड के केन्दुआ आहर सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार कार्य जून 2023 तक पूर्ण किया जाना है, जिसकी अभीतक एकरारनामा प्रक्रिया में ही है। उप विकास आयुक्त ने सहायक अभियंता को फटकार लगाये और सख्त निर्देश दियु कि निर्धारित समय सीमा के अन्दर योजना पूर्ण करें अन्यथा कार्रवाई सुनिश्चित है। लघु सिंचाई योजना के तहत जल जीवन हरियाली योजना में तीन योजनाएं पूर्ण हुई है और शेष योजनाओं पर कार्य प्रगति पर है।

पूर्ण होने वाली योजनाओं का विवरणीः-
नरहट-शेखपुरा पोखर का जीर्णोद्धार कार्य की प्रशासनिक स्वीकृति 94.53 लाख, जिसपर शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। नवादा-गंगटी पोखर का जीर्णोद्धार कार्य, स्वीकृत राशि 68.19 लाख, 09 जनवरी 2023 को कार्य पूर्ण। नवादा-सिरपत पोखर का जीर्णोद्धार कार्य, प्रशासनिक स्वीकृति 83.76 लाख, 07 फरवरी 2023 को कार्य पूर्ण हो चुका है।

गर्मा फसल वर्ष 2023 में प्रखंडवार लक्ष्य एवं आच्छादन का प्रतिवेदन- मेसकौर प्रखंड में गर्मा मक्का का शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त हो गयी है, जिसमें 94 हेक्टर में मक्का फसल लगायी गयी है, जबकि नारदीगंज प्रखंड में 96 हेक्टर में फसल लगाया जाना था, जहां पर उपलब्धि शून्य है।

मेसकौर प्रखंड में 586 हेक्टर में गर्मा मूंग लगाने का लक्ष्य था जिसमें से 382 हेक्टर में लगाया गया है, जो उपलब्धि 65 प्रतिशत हुआ। बैठक में रविकांत चौबे केवीके के कृषि वैज्ञानिक, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, गुंजन कुमार सहायक निदेशक रसायन, सुधीर तिवारी जिला उद्यान पदाधिकारी के साथ-साथ कृषि एवं पशुपालन विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।