नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्ता सह अपर दंडाधिकारी ने समाहरणालय के सभाकक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया। जनता दरवार में कुल 51 आवेदन आये, जिसमें कई आवेदनों को आन स्पाॅट निष्पादन कर दिया गया। जनता दरबार में आपूर्ति, विद्युत, भूमि विवाद, राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, भू अर्जन, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, आपदा, राशन कार्ड आदि से संबंधित मामले आए।जनता दरबार में मुफस्सिल थाना, राजा विगहा के धनंजय कुमार द्वारा अपनी माॅ स्व0 सहायिका देवी के मरनोपरान्त अनुग्रह राशि भुगतान में डीपीओ एवं सीडीपीओ की अनदेखी के संबंध में शिकायत किया।
पकरीबरावां प्रखंड, बुधौली ग्राम के ममता देवी ने इंदिरा आवास योजना के कार्यान्वयन में प्रखंड द्वारा अनियमितता बरतने के संबंध में शिकायत किया। ग्राम-आजमपुर, पंचायत-ठेरा, वार्ड नं0-08 के संजय कुमार द्वारा गलत तरीके से प्रधानमंत्री आवास योजना को प्राप्त कर घर नहीं बनाने के संबंध में आवेदन दिया गया। साकिन-सरतकिया, थाना-हिसुआ के कान्ती देवी ने दबंगों के द्वारा उनके रैयती भूमि पर जबरन नाली बनवाने के संबंध में आवेदन दिया गया।
ग्राम-फरहा, प्रखंड-अकबरपुर के रूबीया खातुन के पुत्र मो0 यासीन रजा का नामांकण उर्दू प्राथमिक विद्यालय फरहा में है। उन्होंने स्कूल स्थानान्तरण के लिए आवेदन दिया है।सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों से बात कर तुरंत निष्पादित करने का निर्देश दिया गया एवं कुछ आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों के पास जाॅच कर कार्रवाई हेतु भेज दिया गया। जनता दरबार में राजीव रंजन वरीय उप समाहर्ता, राजीव कुमार निदेशक डीआरडीए, एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।