हिसुआ नगर परिषद चुनाव को ले जारी किया संयुक्तादेश

नवादा

नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) नगरपालिका उप निर्वाचन 2023 को स्वच्छ, निष्पक्ष और पारदर्शी वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। प्रत्येक प्रखंड में स्टैटिक सर्विलांस टीम एव उड़नदस्ता दले का गठन किया गया है, जिसके लिए दीपक कुमार मिश्रा जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका)-सह-प्रभारी जिला पदाधिकारी एवं अम्बरीश राहुल पुलिस अधीक्षक के द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है। स्टैटिक सर्विलांस टीम एवं उड़नदस्ता टीम के नोडल पदाधिकारी विनय कुमार राज्यकर संयुक्त आयुक्त, एवं वरीय प्रभारी पदाधिकारी डॉ0 कारी प्रसाद महतो अपर समाहर्त्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी हैं।

नगरपालिका उप निर्वाचन 2023 को देखते हुए जिले के हिसुआ प्रखंड में चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों पर मतदाताओं को लुभाने हेतु राशि, कपड़ा वितरण, शराब वितरण एवं अन्य आपत्तिजनक सामग्री जैसे-शराब, हथियार आदि को देखते हुए निर्वाचन नियमों के सुसंगत धाराओं के तहत प्रभावकारी कार्रवाई करने हेतु प्रखंड स्तर पर स्टैटिक सर्विलांस टीम में संबंद्ध पदाधिकारी एवं संबंद्ध पुलिस पदाधिकारी का गठन किया गया है, स्टैटिक सर्विलांस टीम को उनके दायित्वों को सौंपा गया है, जिसके तहत् दल के द्वारा चेकपोस्ट पर अवैध नगदी, अवैध शराब, संदेहास्पद वस्तु या शस्त्रों इत्यादि की आवाजाही पर निगरानी रखा जायेगा।

जांच के दौरान अभ्यर्थी या उसके एजेंट के वाहन में 50,000 से अधिक राशि की नगदी पाई जाती है या वाहन में पोस्टर या निर्वाचन सामग्री या कोई ड्रग्स,शराब , हथियार अथवा 10,000 राशि के अधिक मूल्य से अधिक की ऐसी उपहार बस्ती में ले जाई जा रही है जिनका इस्तेमाल निरीक्षकों के प्रलोभन दिए जाने के लिए किए जाने की संभावना हो या वाहन में कोई अन्य गैरकानूनी वस्तुएं ले जाई जा रही है तो वह जब्ती की कार्रवाई की जाएगी जांच किए जाने की जब्ती के संपूर्ण घटनाक्रम की वीडियोग्राफी तथा लेखा प्रबंधन कोषांग आदर्श आचार संहिता कोषांग संबंधित निर्वाचित पदाधिकारी नगर पालिका को प्रतिदिन आवेदन देना सुनिश्चित करेंगे।

अगर नगद रुपए 10 लाख से ऊपर हैं तो दल के पदाधिकारी अविलंब नोडल पदाधिकारी, सहायक व्यय प्रेक्षक जिला निर्वाचन पदाधिकारी के संज्ञान में लाएंगे ताकि मामला आयकर विभाग को सौंपा जा सके । स्टैटिक निगरानी दल समस्त प्रक्रिया की वीडियोग्राफी अनिवार्य रूप से कराएंगे। जांच के दौरान यदि किसी अपराध होने की कोई आशंका है तो कार्यकारी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में सीआरपीसी के प्रावधानों के अनुसार दल के प्रभारी पुलिस अधिकारी द्वारा नगदी या अन्य मधु की जब्ती की जाएगी तथा अपने क्षेत्राधिकार वाले न्यायालय में 24 घंटे के भीतर आईआर दर्ज कराया जाएगा। महिला अधिकारी के द्वारा ही महिला द्वारा धारित पर्स की जॉच करने का निर्देश दिया गया है। नोडल पदाधिकारी, एसएसटी, व्यय प्रेक्षक एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सौंपे गए अन्य कार्य भी स्टैटिक सर्विलांस टीम को करने का निर्देश दिया गया है। उड़नदस्ता दल अपने क्षेत्र के अन्तर्गत होने वाले गैर कानूनी गतिविधियों पर नजर रखेंगे तथा उसे नियंत्रण करेंगे। जैसे – शराब वितरण, अवैध नगदी अथवा वस्तु जिससे मतदाता को प्रलोभित किया जा सके आदि का सूचना प्राप्त होते ही छापामारी करेंगे एवं आवश्यक कानूनी कार्रवाई करेंगे।

उड़नदस्ता दल के द्वारा किये गए कार्यों का विडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी भी किया जायेगा। उड़नदस्ता दल स्थानीय थानाध्यक्ष अपना कृत कार्रवाई प्रतिवेदन जिला नियंत्रण कक्ष कॉल सेंटर पुलिस अधीक्षक एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) को भेजना तथा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के संदर्भ में विहित प्रपत्र में नोडल पदाधिकारी आदर्श आचार संहिता कोषांग निर्वाची पदाधिकारी ,जिला निर्वाचन अधिकारी (नगरपालिका) को दैनिक कार्यकलाप रिपोर्ट देना सुनिश्चित करेंगे। इस दल के द्वारा निर्वाचन व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग, व्यय प्रेक्षक एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सौंपे गए अन्य कार्यों को भी किया जायेगा।