अपह्रत युवती की नौ दिन बाद भी बरामदगी नहीं, बड़े आन्दोलन की तैयारी में जुटे बाजारवासी

नवादा

नवादा(रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के वारिसलीगंज बाजार के एक मुहल्ले से गत 17 मई की अहले सुबह अपहृत युवती की बरामदगी अबतक नहीं होने से आक्रोशित बाजारवासी अब बड़े आन्दोलन की तैयारी में जुटे हैं. इसके पूर्व बुधवार की सुबह से स्वतः बाजार बंद कर आक्रोश जताया था. अपहृत किशोरी की मां ने घटना के दिन ही वारिसलीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करा पुत्री की बरामदगी की गुहार लगाई थी, लेकिन घटना के नौ दिनों बाद भी जब पुलिस इस दिशा में कोई सुराग भी नहीं ढूंढ पायी तब आक्रोशित बाजारवासी बड़े आन्दोलन की रुपरेखा तय करने में लग गये हैं.

बता दें कि वारिसलीगंज जैसे छोटे जगह से एक माह के भीतर इस प्रकार की तीन-चार घटनाएं घट चुकी है। बाजारवासियों में घटना के प्रति काफी आक्रोश है, हालांकि इससे पूर्व भी 25 अप्रैल 2023 को वारिसलीगंज शहर से एक नाबालिग लड़की का अपहरण किया गया था, जिसे काफी जद्दोजहद के दो सप्ताह बाद वारिसलीगंज थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा की सक्रियता से झारखंड के रांची शहर से युवक के साथ नावालिग की बरामदगी हुई थी।

बाजारवासियों का आरोप है की एक विशेष योजना के तहत बाजार की युवतियों का अपहरण किया जा रहा है। आक्रोशित बाजारवासियों ने जिला परिषद डाक बंगला में समाजसेवी श्रवण सिंह, श्यामसुंदर सिंह, संजय कुमार मंगल, अधिवक्ता चंद्रमौलि शर्मा पवन बंका तथा अजय कुमार राणा आदि की अगुवाई में एक बैठक हुई, जिसमें लोगों ने आंदोलन की बाध्यता बताई।
यह कहते हुए कि इस घटना में पुलिस काफी सुस्ती बरत रही है।

बाजारवासियों ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से सम्पर्क कर त्वरित एक्शन की मांग करने की बात कही। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि इससे पूर्व भी इसी तरह के मामलों में पुलिस को सफलता मिली है, इस मामले में भी पुलिस तत्परता के साथ कार्य कर रही है। शीघ्र ही इस घटना का उद्भेदन कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस बावत एसडीपीओ पकरीबरावां महेश कुमार चौधरी ने बताया कि पुलिस अपना कार्य कर रही है, शीघ्र परिणाम आने की संभावना है.