ओवरलोड वाहनों मालिकों से पदाधिकारियों की संलिप्तता का पत्र हो रहा वायरल

नवादा

नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के बिहार- झारखंड सीमा पर रजौली समेकित जांच चौकी से ओवरलोड वाहनों के बेरोकटोक पार होने में पदाधिकारियों व इंट्री माफियाओं के नाम व हिस्सेदारी को लेकर सोशल मीडिया पर एक पत्र वायरल हो रहा है।पत्र में इंट्री माफियाओं के नामों के साथ एमवीआई, मोबाइल, डीटीओ, माइनिंग व थाना को मिलने वाली रकम का विवरण उजागर किया गया है।

माफियाओं में शंकर पाण्डेय, मुकेश यादव, शिवम कुमार, सुबोध यादव उर्फ सुबोध टाइगर,सोनू कुमार, अकील खान, गोल्डन मियां,मुन्ना खान व मिस्टर आदि का नाम शामिल है। इंट्री माफियाओं द्वारा प्रति ओवरलोड वाहनों के मालिकों से माहवार 20000 रुपये ली जाती है जिसके बाद ही जांच चौकी से ओवरलोड वाहन बेरोकटोक झारखंड से बिहार में प्रवेश करते हैं।जिससे बिहार सरकार को भारी मात्रा में राजस्व की हानि हो रही है।वहीं इंट्री माफियाओं की चांदी कट रही है।

अवैध तरीकों से बगैर कोई काम किये इंट्री माफिया करोड़ों रुपयों की चल व अचल सम्पत्ति बना लिया है। बताते चलें कि झारखण्ड की ओर से गिट्टी लाद कर प्रतिदिन सैकड़ों ट्रक जांच चौकी से पास करता है। इसमें कुछ ट्रकें अंडरलोड तो कुछ ट्रकें जो इंट्री माफियाओं के सहारे ओवरलोड होता है बगैर किसी जांच के पार करा दिया जाता है। अब जब सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हुआ हुआ है तो इसकी जांच होगी भी कहना मुश्किल है। क्योंकि लाभ- शुभ में सभी की हिस्सेदारी जो तय है।