हाईस्कूल सुंदरा को मरुई गाँव में शिफ्ट करने के आदेश का महादलित परिवारों ने किया विरोध, विद्यालय में जड़ा ताला

नवादा

नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के उग्रवाद प्रभावित रोह प्रखंड के मरुई पंचायत की सुंदरा हाई स्कूल में शिक्षा निदेशक के तुगलकी फरमान के आलोक में सैकड़ो ग्रामीणों छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में ताला जड़ दिया. ग्रामीणों ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि 2 साल पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भिसी के माध्यम से सुंदरा में हाई स्कूल का दर्जा दिया गया था. हम लोग दलित परिवार हैं दलित परिवार के बच्चे 2 साल हाई स्कूल में पास भी किया और अब भी कितने नामांकित हैं. शिक्षा में राजनीतिकरण कर विधायक मो कामरान हाईस्कूल को मरुई शिफ्ट करना चाहते हैं.

कहते हैं शिक्षक व शिक्षिका:-
शिक्षक व शिक्षिका ने बताया कि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने विद्यालय में आकर सुंदरा हाई स्कूल को मरुई में शिफ्ट करने के आदेश की कॉपी दिया. जबकि विद्यालय भवन , खेल मैदान सब कुछ है बावजूद मरुई में पठन पाठन कर वाने की बाते कही.

ग्रामीणों ने बताया कि अगर जिला प्रशासन या जिला शिक्षा पदाधिकारी हमारी मांग को नहीं मानेंगे तो अनवरत रूप से विद्यालय में ताला जड़ा रहेगा.हमारे बाल बच्चे मरुई पढ़ने नहीं जाएंगे क्योंकि मेरे गांव में विद्यालय है. ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, शिक्षा विभाग के निदेशक, डीएम उदिता सिंह जिला शिक्षा पदाधिकारी से सुंदरा विद्यालय में ही हाई स्कूल पूर्णत: चालू करवाने का आदेश देने की मांग की है.