शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में कई को लगी फटकार, कनीय अभियंताओं का वेतन बंद करने का आदेश

नवादा

नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) उदिता सिंह जिलाधिकारी पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में समाहरणालय सभाकक्ष में दीपक कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक हुई। उप विकास आयुक्त ने सभी स्कूलों में इलेक्ट्रिक वायरिंग का कार्य ससमय पूर्ण करने का निर्देशन अभियंता को दिया। 09 स्कूलों में इलेक्ट्रिक वायरिंग का कार्य पूर्ण नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की एवं उन्होंने स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया। आरटीई के तहत 03 हजार सीट के विरूद्ध मात्र 400 आवेदन प्राप्ति हुए। जिसके समय में परिवर्तन किया गया है। अंतिम आवेदन करने की तिथि 15.04.2023 से 22.04.2023 तक कर दिया गया है।

जिस विद्यालय के प्रधानाचार्य के द्वारा नामांकन में शिथिलता बरती जाएगी उन पर विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उप विकास आयुक्त द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सीडब्लूजेसी, एमजेसी, एलपीए एवं एसएलपी तथा राज्य सूचना आयोग से संबंधित लंबित मामले को ससमय निष्पादित करना सुनिश्चित करें। मध्याह्न भोजन योजनाओं की समीक्षा के क्रम में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याह्न भोजन योजना को निर्देश दिया गया कि जिले के सभी विद्यालयों में ससमय निर्धारित मेन्यू के अनुसार पोषाहार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

प्राइमरी, मिडिल और सेकेन्ड्री के अन्तर्गत समीक्षा के क्रम में कार्याें की प्रगति संतोषजनक नहीं पाये जाने एवं निर्माण कार्य पूर्ण कराने में बिलंब के कारण उप विकास आयुक्त द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए लंबित निर्माण कार्याें को अविलम्ब पूर्ण कराने का निर्देश दिया। साथ-साथ सहायक अभियंता एवं सभी कनीय अभियंता को वेतन भुगतान स्थगित करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया। बैठक में अपूर्वा त्रिपाठी परिक्ष्यमान सहायक समाहर्ता, बीरेन्द्र कुमार जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रियंका कुमारी समग्र शिक्षा नवादा, शौरभ प्रियदर्शी जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, मो0 मजहर हुसैन डीपीओ एमडीएम के साथ-साथ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।