नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार पुरूषोत्तम मिश्र के निर्देश के आलोक में दिनांक 13.05.2023 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के सफलता हेतु अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार प्रवीण कुमार सिंह के प्रकोष्ठ में बैठक हुुई, जिसमें सरकारी बैंकों के बैंक ऋण के सुलहनीय योग्य वादों के अधिक से अधिक निष्पादन के संबंध में आवश्यक निर्देश बैंकों के अधिकारियों को दिया गया।

विभिन्न बैंकों के अधिकारियों ने आस्वस्त किया कि वे लोग अपने अपने बैंकों के ऋण वादों के निष्पादन के संबंध में लगातार प्रयास कर रहे हैं तथा पक्षकारों को सूचित कर रहे हैं। जिससे कि अधिक से अधिक वादों का निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत में किया जा सके। बैठक में ऋणवादों के नोटिसों के शत प्रतिशत तामिला के संबंध में निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि नोटिसों के तामिला पर ही बैंक ऋण वादों का निष्पादन संभव है।
बैठक के क्रम में चिहिन्त वादों की सूची के संबंध में भी विचार विमर्श किया गया। बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत में एलडीएम वरिष्ठ शाखा प्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक एवं विभिन्न बैंकों यथा भारतीय स्टेट बैंक, मुख्य शाखा सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया, नवादा, क्षेत्रीय प्रबंधक, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, बैंक आफ इंडिया, नवादा, केनरा बैंक, नवादा, इंडियन ओवरसीज बैंक, नवादा, बैंक आफ बड़ौदा, यूनियन बैंक आफ इंडिया, नवादा, इंडियन बैंक, नवादा आई0डी0बी0आई0 बैंक, बैंक आफ महाराष्ट्रा तथा यूको बैंक के शाखा प्रबंधक, बैंक अधिकारीगण उपस्थित थे।