43 डिग्री सेल्सियस तक चढा पारा, हर तबका परेशान

नवादा
  • सनसनाती चल रही लू, डर से दिनभर दुकानों के शटर रहे बंद, बदला गया स्कूल का टाइम

नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) पिछले छह दिनों से आसमान सेआग बरसा रहे आग के गोले गुरुवार को भी तल्ख रहा. तापमान का पारा एक बार फिर 43 डिग्री सेल्सियस कायम बना रहा.भीषण गर्मी में सनसनाती चल रही लू का डर आमजनों में इस कदर दिखा कि सड़कें तो सूनी रही ही दिनभर दुकानों के शटर बंद रहे. 43 डिग्री सेल्सियस की गर्मी के साथ तेज रफ्तार से चल रही हवाओं ने जिले वासियों की मुश्किलें बढ़ा दी है.

सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूली बच्चों को हो रही थी. ऐसे में अब स्कूलों का समय बदलकर सुबह 6.30 से 10.30 तक कर दिया गया है. बुधवार देर शाम इस संबंध में आदेश जारी किया गया. बता दें गर्म हवा की थपेड़ों से लोगों के तन जल रहे हैं.भीषण गर्मी के कारण लोग बीमार पड़ रहें हैं. सुबह से बह रही पछुआ गर्म हवा के थपेड़ों ने राह चलते लोगों के चेहरे सुर्ख कर दिए और यही हालत शाम 5 बजे तक बनी रही.

गर्मी व लू को देखते हुए 10:30 बजे तक होंगे शैक्षणिक कार्य:-
भीषण गर्मी व लू को देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी बीरेन्द्र कुमार ने जिले के सभी कोटि के विद्यालयों को सुबह 10:30 बजे तक संचालित करने का निर्देश दिया है.जिले में पड़ रही अत्यधिक गर्मी को देखते हुए माध्यमिक विद्यालयों में 20 अप्रैल से प्रात: कालीन सत्र में 06:30 से 10:30 पूर्वाह्न तक शिक्षण कार्य संचालित किया जाएगा.

झुलसाती रहेगी गर्मी:-
मौसम के पूर्वानुमान में बताया गया शुक्रवार और शनिवार को गर्मी का पारा 42-44 डिग्री के बीच रहेगा तब और अधिक गर्मी रहेगी. ऐसे में लोगों को परेशानी झेलनी पड़ेगी. तेज लू के चलते अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है.जिले के अधिकतर अस्पतालों में गुरूवार को डायरिया या लू से पीड़ित मरीज पहुंचे. चिकित्सकों ने लोगों को गर्म हवाओं और तेज धूप से बचने की सलाह दी है.